Kishore Kumar Birthday Special: किशोर कुमार ने की थीं 4 शादियां, प्रोफेशनल लाइफ हिट पर पर्सनल लाइफ में थी बड़ी उथल-पुथल

किशोर कुमार ने अपनी जिंदगी में चार शादियां की थीं. उनकी चौथी शादी लीला चंद्रावरकर से हुई थी. लीला चंद्रावरकर किशोर कुमार से लगभग 20 साल छोटी थीं. चौथी शादी के वक्त किशोर कुमार की उम्र 51 वर्ष थी.

Kishore Kumar

Kishore Kumar Birthday Special: महान सिंगर किशोर कुमार ने अपने करियर की शुरुआत साल 1946 में की थी. उनकी पहली फिल्म शिकारी थी, जिसके लिए उन्होंने गाना गाए थे. किशोर कुमार की प्रोफेशनल लाइफ बेहद सफल रही है. उन्होंने अपने करियर में 1500 से भी अधिक गाने गाए हैं. 70 और 80 के दशक के वे सबसे महंगे गायक थे. पर उनकी निजी जिंदगी में काफी उथल-पुथल रही है. उन्होंने अपने जीवनकाल में 4 शादियां की थीं.

किशोर कुमार ने अपनी जिंदगी में चार शादियां की थीं. उनकी चौथी शादी लीला चंद्रावरकर से हुई थी. लीला चंद्रावरकर किशोर कुमार से लगभग 20 साल छोटी थीं. चौथी शादी के वक्त किशोर कुमार की उम्र 51 वर्ष थी. दोनों की मुलाकात फिल्म प्यार अजनबी है के सेट पर हुई थी. उनकी पहली शादी रुमा घोष दूसरी शादी मधुबाला, तीसरी शादी योगिता बाली और चौथी शादी लीला चंद्रावरकर से हुई थी. किशोर कुमार से अलग होने के बाद योगिता बाली ने बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती से शादी कर ली थी.

किशोर कुमार को अंग्रेजी गानों का बहुत ज्यादा शौख था. उनके बेटे अमित कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, किशोर जी को अंग्रेजी क्लासिक फिल्में देखने और गानों का शौक था. एक बार तो अमेरिका से वो ढेर सारी वेस्टर्न फिल्मों की कैसेट ले आए. इसके अलावा किशोर जी सिंगर केएल सहगल के बहुत बड़े प्रसंसक थे. किशोर कुमार जी हमेशा से उनकी तरह सर्वश्रेष्ठ सिंगर बनना चाहते थे.

4 अगस्त 1929 को मध्य प्रदेश के खंडवा में जन्में किशोर कुमार ने 13 अक्टूबर 1987 को मुंबई में आखिरी सांस ली थी. महज 57 साल की उम्र में ही उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. पर वे आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है, आज भी उनके गाए हुए गानों को लोग बेहद पसंद करते हैं.

Exclusive - Kiran Rao ने मुझे अपनी आगामी फिल्म 'Laapata Ladies' के लिए किया रिजेक्ट: Aamir Khan

Share Now

\