रूमर्ड बॉयफ्रेंड Leander Paes के साथ Kim Sharma ने रोमांटिक फोटो की शेयर, एक-दूसरे में डूबा दिखाई दिया ये जोड़ा

वैसे ये पहली बार नहीं जब ये साथ दिखाई दिए हो. इससे पहले किम और लिएंडर को गोवा में वेकेशन मनाते दिखाई दिए थे. जिसके बाद से इनके बीच अफेयर की चर्चा शुरू हो गई थी.

किम शर्मा और लिएंडर पेस (Image Credit: Instagram)

पिछले कुछ समय से किम शर्मा (Kim Sharma) और लिएंडर पेस (Leander Paes) के बीच अफेयर की चर्चा चल रही है. हालांकि दोनों ने अभी तक अपने रिश्ते पर मुहर नहीं लगाई है. लेकिन अब किम शर्मा ने लिएंडर पेस के साथ ऐसी फोटो शेयर की है जिसे देखने के बाद दोनों के बीच रिश्ते की बातें फिर शुरू हो गई हैं. क्योंकि दोनों नई फोटो में बेहद ही रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. इस फोटो को किम ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें दोनों की जोड़ी देखते ही बन रही है.

इस फोटो में किम शर्मा वाईट कलर के गाउन में नजर आ रही है जबकि वहीं लिएंडर पेस ब्लू कलर की टीशर्ट और ब्लू डेनिम में दिखाई दे रहें हैं. इस फोटो में लिएंडर जहां किम को निहारते दिखाई दे रहें हैं वहीं किम कैमरे की तरफ देखकर स्माइल करती नजर आ रही हैं.

वैसे ये पहली बार नहीं जब ये साथ दिखाई दिए हो. इससे पहले किम और लिएंडर को गोवा में वेकेशन मनाते दिखाई दिए थे. जिसके बाद से इनके बीच अफेयर की चर्चा शुरू हो गई थी.

वैसे आपको बता दे कि किम युवराज सिंह के साथ भी रिश्ते में रह चुकी हैं. दोनों का रिश्ता 4 साल तक चला. लेकिन ब्रेकअप के बाद किम इंडिया छोड़कर चली गई. जिसके बाद उन्होंने केन्या के बिजनेसमैन अली पंजानी से शादी कर ली थी. हालांकि दोनों की शादी ज्यादा दिन नहीं चली और 2 साल में ही ये अलग हो गए. जिसके किम फैशन डिजाइनर और बिजनेसमैन अर्जुन खन्ना को डेट कर रही थी.

 

Share Now

\