Sridevi की छोटी बेटी Khushi Kapoor भी करेंगी बॉलीवुड डेब्यू, हॉटनेस के मामले में हैं बेहद कमाल (See Photos)
बॉलीवुड की दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बड़ी जाह्नवी कपूर ने जहां बॉलीवुड में अपने पांव जमा लिए हैं वहीं उनकी छोटी बेटी खुशी कपूर को लेकर अक्सर सवाल किया जाता था कि क्या वो भी बॉलीवुड में काम करेंगी? इसे लेकर आई ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो खुशी जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं.
Khushi Kapoor Bollywood Debut: बॉलीवुड की दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी (Sridevi) की बड़ी जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने जहां बॉलीवुड में अपने पांव जमा लिए हैं वहीं उनकी छोटी बेटी खुशी कपूर को लेकर अक्सर सवाल किया जाता था कि क्या वो भी बॉलीवुड में काम करेंगी? इसे लेकर आई ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो खुशी जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. खुशी के सोशल मीडिया पर काफी फैंस और फॉलोअर्स हैं और जल्द ही उनकी बॉलीवुड डेब्यू को लेकर घोषणा की जा सकती है.
हाल ही में बॉम्बे टाइम से हुई बातचीत में पिता बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने खुद इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा "हां, खुशी को एक्टिंग में दिलचस्पी है और आप जल्द ही इसे लेकर घोषणा सुन सकते हैं. " बोनी हेल ही खुद एक जानेमाने फिल्म निर्माता हैं लेकिन उनकी बेटी को वो खुद लॉन्च नहीं कर रहे हैं. ये बात तो सभी जानते हैं कि उनके बच्चे अर्जुन कपूर और जाह्नवी कपूर की बॉलीवुड को शानदार तरीके से लॉन्च किया गया था. हालांकि उन्होंने खुद अपने बच्चो को लॉन्च नहीं किया.
इस विषय पर बात करते हुए बोनी ने कहा, "मेरे पास इसके लिए सुविधा तो है लेकिन मैं चाहूंगा कि कोई ओर उन्हें लॉन्च करे क्योंकि मैं उसका पिता हूं और फिर काम के मामले में कहीं न कहीं मैं बेहद दयालु बन जाऊंगा. एक निर्देशक के तौर पर आपको ऐसा नहीं करना चाहिए और ये एक्टर के लिए भी अच्छा नहीं है. अनिल कपूर एक जमे हुए कलाकार थे और इसलिए उन्हें इतनी परेशानी नहीं हुई. लेकिन मुझे लगता है कि बता मेरे भाई संजय कपूर की तो आई फिल्मों में उनकी एंट्री के दौरान मैं एक निर्देशक से ज्यादा भाई के रूप में उनके साथ व्यवहार करने लगा."
बता दें कि बोनी कपूर ने ही 1995 में फिल्म 'प्रेम' से संजय कपूर को लॉन्च किया था. इस फिल्म में वो तब्बू के साथ लीड रोल में जार आए थे. बोनी ने कहा, "मुझे लगता है कि ये सब चीजें उनके खिलाफ काम कर गईं. मैं खुश हूं कि वो ओटीटी पर बेहतरीन काम कर रहे हैं. वो दिलचस्प किरदार निभा रहे हैं जिसके वो हकदार हैं और जिसके साथ वो न्याय कर सकते हैं. इसी तरह मैं चाहता हूं कि खुशी भी खुद ही अपनी जगह बनाए. उन्हें कोई ऐसा व्यक्ति लॉन्च करघा जिसका मैं बेहद सम्मान करता हूं और जिसे लेकर मैं आश्वासित हूं."