Karwa Chauth 2018: आयुष्मान खुराना ने पत्नी के लिए व्रत रखकर जीता फैन्स का दिल, सोशल मीडिया पर जमकर हुई तारीफ
अभिषेक बच्चन की तरह इस साल आयुष्मान खुराना ने भी अपनी पत्नी ताहिरा के लिए करवा चौथ का व्रत रखा है.
अभिषेक बच्चन की तरह इस साल आयुष्मान खुराना ने भी अपनी पत्नी ताहिरा के लिए करवा चौथ का व्रत रखा है. उन्होंने अपनी इन्स्टाग्राम स्टोरी में एक तस्वीर शेयर की. तस्वीर में देखा जा सकता है कि उन्होंने अपने हाथ में 'त' शब्द की मेहंदी लगा रखी है. साथ ही उन्होंने एक इमोशनल मैसेज भी शेयर किया. उन्होंने लिखा कि, "वह इस बार व्रत नहीं रख सकतीं लेकिन मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी आयु के लिए व्रत रखूंगा." बता दें कि ताहिरा ने 22 सितंबर को अपनी बीमारी के बारे में खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि उन्हें स्टेज जीरो ब्रेस्ट कैंसर था और इस वजह से उन्हें सर्जरी करानी पड़ी है.
आयुष्मान ने ट्विटर पर भी यही तस्वीर शेयर की. फैन्स इस बात से काफी खुश है कि उन्होंने अपनी पत्नी के अच्छे स्वास्थ्य के लिए व्रत रखा है. सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ की जा रही है. आइएं एक नजर डालते हैं फैन्स द्वारा किए गये कमेंट्स पर: -
यह भी पढ़ें:- ऐश्वर्या के लिए अभिषेक बच्चन ने रखा करवा चौथ का व्रत, सभी पतियों को दी यह खास सलाह
बता दें कि आयुष्मान खुराना हाल ही में 'अंधाधुन' और 'बधाई हो' जैसी फिल्मों में नजर आए हैं. दोनों ही फिल्मों को दर्शकों द्वारा काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी इन दोनों फिल्मों ने काफी अच्छी कमाई की है.