कार्तिक आर्यन बने 'हैशटैग स्त्रीहिंसामुक्तभारतअभियान' का हिस्सा, मुंबई मैराथन में इस कैम्पिंग को दिखायेंगे हरी झंडी

अभिनेता कार्तिक आर्यन एक अभियान के लिए समर्थन जुटा रहे हैं जिसमें लोगों से देश में महिलाओं के विरुद्ध हिंसामुक्त माहौल बनाने की अपील की गई है.

कार्तिक आर्यन (Photo Credit-Twitter)

मुंबई: अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) एक अभियान के लिए समर्थन जुटा रहे हैं जिसमें लोगों से देश में महिलाओं के विरुद्ध हिंसामुक्त माहौल बनाने की अपील की गई है. कार्तिक 20 जनवरी को टाटा मुंबई मेराथन 2019 (Tata Mumbai Marathon) में फैमेली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया (Family Planning Association of India) के राष्ट्रव्यापी अभियान 'हैशटैग स्त्रीहिंसामुक्तभारतअभियान' (#womensviolencefreehelpcampaign) को हरी झंडी दिखाएंगे.

कार्तिक ने एक बयान में कहा, "महिला सशक्तिकरण की दिशा में 70 वर्षो तक काम करने वाली फैमेली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने महिलाओं के विरुद्ध हिंसा के खिलाफ अभियान लॉन्च किया है. यह हम सभी के लिए वह समय है कि हम हिंसा के विरुद्ध खड़े हों और सर्वाइवर का समर्थन करें और उनकी देखभाल करें."

यह भी पढ़ें: रणवीर सिंह बने लव गुरु, सारा अली खान के हाथों में द‍िया कार्तिक आर्यन का हाथ, देखें Video

अभिनेता आगे कहते है कि "मैं पुरुषों व महिलाओं सभी से इसका समर्थन करने और हमारे देश को महिलाओं के विरुद्ध हिंसामुक्त बनाने की अपील करता हूं." अभियान का उद्देश्य लिंग आधारित हिंसा को लेकर चुप्पी को तोड़ना है.

Share Now

\