Youtube vs TikTok: करीना कपूर ने टिकटोक स्टार्स से मिलकर दिया था ऐसा रिएक्शन, Viral हुआ ये पुराना Video
सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा गया कि पहली बार टिकटोक स्टार्स से मिलने पर उन्होंने कैसा रिएक्शन दिया था. इस वीडियो को सेलेब्रिटी फोटोग्राफर वीरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
Youtube vs TikTok: यूट्यूब और टिकटोक के बीच चल रहे विवाद के चलते सोशल मीडिया पर इन दोनों ही प्लेटफॉर्म्स के समर्थकों के बीच काफी गर्मागर्मी देखने को मिली है. ऐसे में टोकटोक और यूट्यूब सपोर्ट्स एक दूसरे पर मीम (Meme) बनाकर ट्रोल (Troll) करते हुए नजर आ रहे हैं. अब सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) का एक वीडियो वायरल (Viral) हो रहा है जिसमें देखा गया कि पहली बार टिकटोक स्टार्स से मिलने पर उन्होंने कैसा रिएक्शन दिया था. इस वीडियो को सेलेब्रिटी फोटोग्राफर वीरल भयानी (Viral Bhayani) ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
वीडियो में देखा गया कि करीना एक रेडियो चैनल के कार्यक्रम में पहुंची हैं जहां उन्हें कुछ लोगों के साथ फोटोज खिंचवाने को कहा जाता है. इसके बाद जैसे ही उन्हें पता चलता है कि ये सभी टिकटोक स्टार्स हैं तो वो अजीब सा रिएक्शन देकर कहती हैं, "ओह तो ये टोकटोकर्स हैं, आइए." ये भी पढ़ें: TikTok India: भारत में खतरें में है टिक टॉक एप का भविष्य, पिछले दो महीनों में घटे 51 फीसदी डाउनलोड
इस वीडियो में करीना गुलाबी रंग की ड्रेस में बेहद खूबसूरत अंदाज में नजर आईं. इंटरनेट पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई सारे लोग टिकटोक सेलिब्रिटीज को ट्रोल करते हुए कमेंट कर रहे हैं.
आपको बता दें कि देश में टिकटोक एप (TikTok App) को बैन करने को लेकर भी मुहीम जारी है. चाइनीज एप होने के चलते इसका बहिष्कार करने की अपील की जा रही है ताकि स्वदेशी एप्स और उत्पादों को बढ़ावा दिया जा सके. गौरतलब है कि इसके चलते भारत में टिकटोक एप का भविष्य भी खतरे में नजर आ रहा है.