बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान करेंगी महिला और पुरुष T-20 विश्व कप ट्रॉफी का अनावरण

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान शुक्रवार को मेलबार्न में पुरूष व महिला टी-20 विश्व कप की ट्रॉफी का अनावरण करेंगी. ये वर्ल्डकप अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होंगे. करीना का कहना है कि इसका हिस्सा बनकर वह सम्मानित महसूस कर रही हैं.

करीना कपूर खान (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) शुक्रवार को मेलबार्न (Melbourne) में पुरूष व महिला टी-20 विश्व कप की ट्रॉफी का अनावरण करेंगी. ये वर्ल्डकप अगले साल ऑस्ट्रेलिया (Australia) में होंगे. करीना का कहना है कि इसका हिस्सा बनकर वह सम्मानित महसूस कर रही हैं.

करीना ने कहा कि, "इस प्रतिष्ठित शाम का हिस्सा बनकर मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं. मैं इन सभी महिलाओं को प्रोत्साहित करना चाहूंगी जो अपने सपनों को साकार करने के लिए अपने-अपने देशों के लिए खेल रही हैं. एक अंतर्राष्ट्रीय मंच पर उन्हें आगे आते देखना वाकई में सशक्तिकरण है."

यह भी पढ़ें : करीना कपूर खान के फेंस को भाया उनका ऑफ शोल्डर गाउन लुक, देखें एक्ट्रेस की खुबसूरत तस्वीरें

उन्होंने आगे कहा, "वे सभी के लिए प्रेरणादायक हैं. मेरे दिवंगत ससुर महानतम क्रिकेटर्स में से एक थे जिन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के लिए खेला और ट्रॉफी का अनावरण करना मेरे लिए गर्व की बात है."

फिल्मों की बात करें, तो आने वाले समय में करीना अक्षय कुमार (Akshay Kumar), कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) संग 'गुड न्यूज' में दिखाई देंगी. वह 'लाल सिंह चड्ढा' में आमिर खान संग अभिनय करते नजर आएंगी.

Share Now

\