Karan Singh Grover का दमदार वर्कआउट Video देख हैरान हुए फैंस, एक्टर को कहा- हॉट बाबा रामदेव

बॉलीवुड अभिनेता करण सिंह ग्रोवर लॉकडाउन के इस समय का काफी बढ़िया ढंग से इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं. करण ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया जुसमें वो बेहद दमदार अंदाज में वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं.

करण सिंह ग्रोवर (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड अभिनेता करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) लॉकडाउन के इस समय का काफी बढ़िया ढंग से इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं. करण ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो बेहद दमदार अंदाज में वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं. इंटरनेट पर उनके इस वीडियो को देखकर न सिर्फ फैंस बल्कि उनकी पत्नी बिपाशा बासु (Bipasha Basu) भी दंग रह गई हैं.

इस वीडियो में करण शर्टलेस होकर 'अग्निसरा' करते नजर आ रहे हैं. ये एक प्रकार का कसरत है जिसमें सांस लेते हुए पेट के मसल्स पर नियंत्रण पाया जाता है. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए करण ने लिखा, "अग्निसरा." बिपाशा बासु ने इस वीडियो को देखकर कमेंट करते हुए लिखा, "ये डरावना और मुश्किल लगता है."

करण के इस वर्कआउट को देखकर फैंस भी काफी इम्प्रेस्ड नजर आए और उनकी तुलना रामदेव बाबा से कर दी. एक यूजर ने लिखा, "रामदेव बाबा लाइट' तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "बाब रामदेव प्रो. एक फैन ने तो उन्हें 'हॉट रामदेव बाबा' तक कह दिया. फैंस ने कहा कि उन्हें लगता था सिर्फ रामदेव बाबा ही ऐसा कर सकते हैं लेकिन यकीनन करण एक सुपरहीरो हैं.

'कुबूल 2.0' में नजर आनेवाले करण ने 2012 के अपने टीवी शो 'कुबूल है' से अपने असद के किरदार को नए अंदाज में दर्शकों के सामने पेश किया. उनकी को-स्टार सुरभि ज्योति ने भी अपने जोया फारुकी के किरदार में वापसी की.

Share Now

\