करण कपाड़िया ने निर्देशक बेहजाद खंबाटा संग अपनी पहली फिल्म 'ब्लैंक' का किया प्रमोशन
बॉलीवुड के उभरते अभिनेता करण कपाड़िया (Karan Kapadia) ने अपनी पहली फिल्म 'ब्लैंक' (Blank) का प्रमोशन करने दिल्ली पहुंचे. निर्देशक बेहजाद खंबाटा (Behzad Khambata) भी उनके साथ थे. यह फिल्म आज रिलीज होने वाली है...
नई दिल्ली: बॉलीवुड के उभरते अभिनेता करण कपाड़िया (Karan Kapadia) ने अपनी पहली फिल्म 'ब्लैंक' (Blank) का प्रमोशन करने दिल्ली पहुंचे. निर्देशक बेहजाद खंबाटा (Behzad Khambata) भी उनके साथ थे. यह फिल्म आज रिलीज होने वाली है. होटल ली मेरिडियन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दोनों ने फिल्म से जुड़ी बातें मीडिया से साझा की.
कार्निवल मोशन पिक्च र्स द्वारा निर्मित इस फिल्म में सनी देओल, करण कपाड़िया, करणवीर शर्मा और इशिता दत्ता मुख्य भूमिका में हैं. करण मशहूर अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया के भांजे और अक्षय कुमार के साले हैं. यह फिल्म एक सुसाइड बॉम्बर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी याददाश्त खो देता है, जबकि उसके दिल में एक बम लगा होता है.
यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर ने करण कपाड़िया को फिल्म ‘ब्लैंक’ के लिए दी शुभकामनाएं
करण कपाड़िया ने कहा, "मेरे लिए सुसाइड बॉम्बर की भूमिका निभाना एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण था. चूंकि, इस फिल्म की अवधारणा काल्पनिक है, इसलिए इस फिल्म एवं अपने किरदार के लिए मुझे दो साल तक काफी तैयारी करनी पड़ी. मैं चाहता हूं कि दर्शक इस फिल्म को देखें और मुझे उम्मीद है कि उन्हें फिल्म और इसमें मेरा काम जरूर पसंद आएगा."
निर्देशक बेहजाद ने सनी देओल के साथ काम करने के अनुभव के बारे में कहा, "यह सनी सर के साथ काम करने का एक बहुत ही शानदार और मजेदार अनुभव था. हमने हमेशा बिना किसी कारण के करण की टांग खींची. सनी देओल ने सेट पर बहुत सारी सकारात्मक ऊर्जा लाई."
जब उनसे फिल्म से अपेक्षाओं के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "व्यक्तिगत रूप से हमने इस फिल्म के जरिये अपना ²ष्टिकोण दर्शकों के सामने रख दिया है. बहुत बार संपादित करते हुए हमने फिल्म देखी है और कह सकता हूं कि यह पूरी मनोरंजक फिल्म साबित होगी लेकिन, मैं चाहता हूं कि दर्शक फिल्म देखें और फिल्म के बारे में अपनी राय बनाएं."