दिवंगत अभिनेता-निर्देशक Rajiv Kapoor का नहीं रखा जाएगा चौथा, कोरोना के चलते कपूर खानदान ने लिया बड़ा फैसला
बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता और निर्देशक राजीव कपूर का 9 फरवरी, मंगलवार को निधन हो गया. उन्हें दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद उन्हें करीब के इनलक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. उधर डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल में मृत घोषित कर दिया.
RIP Rajiv Kapoor: बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता और निर्देशक राजीव कपूर का 9 फरवरी, मंगलवार को निधन हो गया. उन्हें दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद उन्हें करीब के इनलक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. उधर डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल में मृत घोषित कर दिया. उनके अंतिम पलों में उनके बड़े भाई रणधीर कपूर उनके साथ मौजूद रहे और उनके निधन के बाद अस्पताल की कागजी कार्रवाई भी उन्होंने ही पूरी की. अब कपूर खानदान ने आज अपना आधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया कि राजीव कपूर के लिए चौथा नहीं रखा जाएगा.
नीतू सिंह (Neetu Singh) ने आज इंस्टाग्राम पर राजीव कपूर को श्रद्धांजलि देते हुए इस बात की जानकारी सभी को दी और बताया कि कोरोना संकट के चलते राजीव कपूर का चौथा नहीं रखा जाएगा. सुरक्षा कारणों के चलते परिवार ने ये फैसला लिया है.
आपको बता दें कि राजीव कपूर के निधन की खबर लगने के बाद उन्हें अंतिम विदाई देने शाहरुख खान, आलिया भट्ट, नील नितिन मुकेश, चंकी पांडे, संजय कपूर, रजा मुराद समेत कई सारे सेलिब्रिटीज पहुंचे. रणबीर कपूर ने अपने चाचा की अर्थी को कंधा दिया तथा परिवार के साथ मिलकर अंतिम क्रिया का काम पूरा किया.