कन्नड़ फिल्म अभिनेता चिरंजीवी सर्जा को दिल का दौरा पड़ने से 39 साल की उम्र में निधन

कन्नड़ फिल्म अभिनेता का चिरंजीवी सर्जा का रविवार को कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया. वह 39 वर्ष के थे.

अभिनेता चिरंजीवी सर्जा का निधन (Photo Credits ANI)

बेंगलुरु: कन्नड़ फिल्म अभिनेता का चिरंजीवी सर्जा (Chiranjeevi Sarja) का रविवार को कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया. वह 39 वर्ष के थे. खबरों के अनुसार चिरंजीवी सर्जा को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. जिसके बाद परिवार वालों ने उन्हें बेंगलुरु के एक प्राईवेट अस्पताल (Private Hospital) में भर्ती करवाया. जहां पर उनका डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया. अस्पताल का डॉक्टरों ने उन्हें बचाने लेकर हर संभव कोशिश किया. लेकिन दिल का दौरा पड़ने के बाद उनका निधन हो गया और उन्हें बचाया नहीं जा सका. उनके निधन की खबर मिलते ही कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई और लोग सदमे में हैं.

फिल्मों के जानकार रमेश बाला ने चिरंजीवी सर्जा के निधन पर ट्वीट कर जानकारी देते हुए शोक व्यक्त किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि 'कन्नड़ ऐक्टर चिरंजीवी सर्जा का हार्ट अटैक के चलते आज 39 साल की उम्र में निधन हो गया. अचंभित हूं, वह सिर्फ 39 साल के थे. ऐसे में मेरी मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. यह भी पढ़े: Shriram Lagoo Is No More: दिग्गज अभिनेता डॉ श्रीराम लागू का निधन, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

कन्नड़ फिल्म अभिनेता चिरंजीवी सर्जा का निधन:

चिरंजीवी के निधन पर रमेश बाला  ने जताया दुःख:

 

बता दें कि कन्नड़ फिल्मों के टैलंटेड ऐक्टर्स चिरंजीवी सर्जा ने 2009 में फिल्म 'वायुपुत्र' से अपने ऐक्टिंग की शुरुआत की थी. जिसके बाद उन्हें एक के बाद एक फ़िल्में मिलती गई. उन्होंने अपने जिंदगी में करीब 20 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. वे साउथ फिल्म अभिनेता अर्जुन सर्जा के भतीजे और ऐक्शन ऐक्टर राजकुमार ध्रुव सर्जा के भाई हैं.

Share Now

\