कंगना रनौत की फिल्म 'धाकड़' का टीजर हुआ रिलीज, जबरदस्त एक्शन करती हुई नजर आएंगी एक्ट्रेस, देखें वीडियो
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म 'धाकड़' का टीजर रिलीज कर दिया गया है. टीजर में कंगना रनौत का धाकड़ अवतार देखने को मिल रहा है. फिल्म में वह जबरदस्त एक्शन करती हुई नजर आएंगी

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म 'धाकड़' (Dhaakad) का टीजर (Teaser) रिलीज कर दिया गया है. टीजर में कंगना रनौत का धाकड़ अवतार देखने को मिल रहा है. फिल्म में वह जबरदस्त एक्शन करती हुई नजर आएंगी. टीजर देखने के बाद आपकी भी इस फिल्म के लिए उत्सुकता बढ़ जाएगी. टीजर में कंगना रनौत मशीन गन्स चलाती हुई दिख रही हैं. उनके शरीर पर खून देखा जा सकता है और साथ ही वह काफी गुस्से में भी नजर आ रही हैं.
टीम कंगना रनौत ने फिल्म 'धाकड़' का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो को कैप्शन दिया गया कि, "फिल्म भयंकर होगी और ढेर सारी गनों से भरपूर होगी. कंगना रनौत की एक्शन फिल्म धाकड़ दिवाली, 2020 पर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है." एक नजर डालिए इस वीडियो पर:-
यह भी पढ़ें:- कंगना रनौत और पत्रकार के बीच हुई कहासुनी में बालाजी टेलीफिल्म्स ने मांगी माफी
आपको बता दें कि कंगना रनौत हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'जजमेंटल है क्या' में नजर आई थी. इस फिल्म में राजकुमार राव भी अहम भूमिका में थे. फिल्म का निर्देशन प्रकाश कोवेलामुडी ने किया था और कहानी कनिका ढिल्लन ने लिखी थी. फिल्म में कंगना और राजकुमार के अभिनय को खूब सराहा गया पर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई.