करण जौहर और ऋतिक रोशन पर फिर भड़कीं कंगना रनौत, कहा- वो दोनों कभी मेरी जगह नहीं ले सकते

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के बीच हुआ विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. कंगना को कई बार ऋतिक रोशन पर निशाना साधते हुए देखा गया है. हाल ही में कंगना रनौत इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में शामिल हुई थी

कंगना रनौत, करण जौहर और ऋतिक रोशन (Photo Credits: Instagram)

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के बीच हुआ विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. कंगना को कई बार ऋतिक रोशन पर निशाना साधते हुए देखा गया है. हाल ही में कंगना रनौत इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में शामिल हुई थी. वहां पर उनसे ऋतिक रोशन को लेकर सवाल किया गया. कंगना ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि, "अगर मैं उस केस की बात करूं जो वास्तव में कभी हुआ ही नहीं.....वो एक ऐसे इंसान है जिनके साथ मैंने दो फिल्मों में काम किया है. ऋतिक कहते हैं कि वो मुझे जानते तक नहीं और ऐसा कहकर वो इस बात से पीछा छुड़ाना चाहते हैं. ऐसा कैसे हो सकता है? यह बेतुकी बात है. "

करण जौहर (Karan Johar) के बारे में बात करते हुए कंगना ने कहा कि, "करण जौहर ने आइफा के स्टेज पर मेरा मजाक उड़ाया था. उन्होंने मुझे जॉबलेस बोला. साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि मुझे उनसे काम चाहिए. मैंने बोला कि मेरी प्रतिभा देखो और फिर अपनी फिल्मों को देखों. मेरे हिसाब से कुछ लोगों को च्यवनप्राश खाने की जरूरत है." इसके बाद जब कंगना से पूछा गया कि क्या वह ऋतिक और करण जौहर की जगह लेना चाहती हैं तो उन्होंने कहां कि, "वो दोनों कभी मेरी जगह नहीं ले सकते."

यह भी पढ़ें:-  कंगना रनौत ने ऋतिक रोशन की 'मोहनजोदाड़ो' को लेकर कहा- किसने देखी थी वो फिल्म ?

आपको बता दें कि कंगना को हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' में देखा गया है. इस फिल्म में अंकिता लोखंडे, मोहम्मद जीशान आयूब, अतुल कुलकर्णी जैसे सितारें भी अहम भूमिका में है. 'मणिकर्णिका' बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई कर रही है. 25 जनवरी को यह फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी.

Share Now

\