गर्भवती हथिनी की क्रूर हत्या पर भड़के जॉन अब्राहम, सोशल मीडिया पर शेयर की दिल दहला देने वाली तस्वीरें

केरल में एक गर्भवती हथिनी को बम से भरा अनानास खिलाकर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई. इस घटना के प्रकाश में आने के बाद लोगों भड़क उठे हैं. जिस प्रकार से उस लाचार हथिनी को मारा गया उसे देखकर हर किसी की रूह कांप गई है.

गर्भवती हथिनी की क्रूर हत्या पर भड़के जॉन अब्राहम (Photo Credits: Instagram)

Pregnant Elephant Fed Pineapple Stuffed with Crackers and Killed in Kerala: केरल में एक गर्भवती हथिनी को बम से भरा अनानास खिलाकर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई. इस घटना के प्रकाश में आने के बाद लोगों भड़क उठे हैं. जिस प्रकार से उस लाचार हथिनी को मारा गया उसे देखकर हर किसी की रूह कांप गई है. आज बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम (John Abraham) ने सोशल मीडिया पर उस हथिनी की खबर को शेयर करते हुए कुछ ऐसी फोटोज शेयर की हैं जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे.

जॉन अब्राहम ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "हमें खुद पर शर्म आनी चाहिए!!! इंसान होने पर शर्म है." जॉन द्वारा शेयर की गई फोटोज में देखा गया कि हथिनी मृत पड़ी हुई है और इसके पेट में बच्चा भी था.

ये भी पढ़ें: Pregnant Elephant Death In Kerala: गर्भवती हथिनी की मौत के मामले में कार्रवाई, अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, पटाखों से भरा अनानास खाने के चलते गई जान

इस वीडियो को देखने के बाद लोग भी आना क्रोध प्रकट कर रहे हैं. आपको बता दें कि अनुष्का शर्मा, रणदीप हुड्डा, राजकुमार राव, विद्युत् जामवाल, दिया मिर्जा, वरुण धवन समेत अन्य सेलिब्रिटीज ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (Pinarayi Vijayan) से इस मामले को लेकर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर इस पूरे घटना की जानकारी वायरल होने के बाद लोगों का ध्यान इसपर गया और इसे लेकर इंटरनेट पर मुहीम चलाते हुए लोगों ने दोषियों के खिलाफ कड़े कार्रवाई की मांग की.

Share Now

\