जॉन अब्राहम की बड़ी घोषणा, मलयालम फिल्म 'Ayyappanum Koshiyum' का बनाएंगे हिंदी रीमेक

मलयालम फिल्म 'Ayyappanum Koshiyum' इस साल फरवरी में रिलीज हुई थी जिसे दर्शकों से शानदार रिस्पोंस मिला था. अब खबर आई है कि बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम इस फिल्म का हिंदी रीमेक बनाने जा रहे हैं और उन्होंने इसके लिए रीमेक राइट्स भी ले लिए हैं.

जॉन अब्राहम (Photo Credits: Instagram)

मलयालम फिल्म 'Ayyappanum Koshiyumइस साल फरवरी में रिलीज हुई थी जिसे दर्शकों से शानदार रिस्पोंस मिला था. अब खबर आई है कि बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम इस फिल्म का हिंदी रीमेक बनाने जा रहे हैं और उन्होंने इसके लिए रीमेक राइट्स भी ले लिए हैं. Sachy द्वारा निर्देशित किये गए इस फिल्म को जॉन अब्राहम के बैनर 'जेए एंटरटेनमेंट' तले बनाया जाएगा.

वैसे कई सारे दक्षिण भारतीय फिल्मों को हिंदी और अन्य भाषाओं में रिमेक किया जा रहा है. ऐसे में अब 'Ayyappanum Koshiyumको लेकर कयास लगाया जा रहा है कि इसे तमिल में रीमेक किया जाएगा. आज जॉन ने ट्विटर पर फिल्म के हिंदी रीमेक की घोषणा की है.

जॉन ने ट्विटर पर लिखा, "Ayyappanum Koshiyum' एक ऐसी फिल्म है जो एक्शन, थ्रिल और अच्छी कहानी के बीच बैलेंस बनाती है.  जेए एंटरटेनमेंट में हम दर्शकों के लिए बेहतरीन और प्रभावशाली लाते हैं. हमें उम्मीद है कि हम हिंदी में एक दिलचस्प फिल्म बना पाएंगे."

ये भी पढ़ें: ‘अटैक’ की शूटिंग सेट पर ऐसे बॉन्डिंग कर रहे हैं जॉन अब्राहम और जैकलीन फर्नांडिज

फिलहाल मेकर्स ने इस फिल्म के लीड एक्टर्स की घोषणा नहीं की है और लोग भी जानना चाहते हैं कि एक्स्क्स-हविलदार कोशी कुरियन और सब-इंस्पेक्टर अयप्पन नायर का किरदार कौन निभाएगा. इस मलयालम फिल्म में रंजित, गोवरी नंदा , अनिल नेदुमंगद नजर आए थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त हिट साबित हुई थी.

Share Now

\