जाह्नवी कपूर स्टारर 'गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल' को मिली OTT रिलीज, देखें फिल्म का टीजर Video

जाह्नवी कपूर की फिल्म 'गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल' को इसके मेकर्स ने ऑनलाइन रिलीज करने का फैसला किया है. आज फिल्ममेकर और प्रोड्यूसर करण जौहर ने इस बात की घोषणा करते हुए सोशल मीडिया पर इस फिल्म का एक टीजर और साथ ही लेटेस्ट पोस्टर शेयर किया है.

जाह्नवी कपूर (Photo Credits: Instagram)

जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की फिल्म 'गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल' (Gunjan Saxena- The Kargil Girl) को इसके मेकर्स ने ऑनलाइन रिलीज करने का फैसला किया है. आज फिल्ममेकर और प्रोड्यूसर करण जौहर (Karan Johar) ने इस बात की घोषणा करते हुए सोशल मीडिया पर इस फिल्म का एक टीजर और साथ ही लेटेस्ट पोस्टर शेयर किया है. फिल्म के इस आने पोस्टर में जाह्नवी बिलकुल एयरफाॅर्स पायलट की तरह प्लेन उड़ाती हुई नजर आईं.

जाह्नवी कपूर की ये फिल्म करण की धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले प्रोड्यूस की गई है. ये फिल्म कहानी है भारतीय वायुसेना की पहली महिला पायलट गुंजन सक्सेना की जिन्होंने श्रीविद्या राजन के साथ मिलकर देश की सेवा की. इस फिल्म का निर्देशन शरण शर्मा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: जाह्नवी कपूर, खुशी कपूर और पिता बोनी कपूर की कोरोना वायरस रिपोर्ट नेगेटिव, बीमारी से ग्रस्त 3 घरेलू कर्मचारी भी हुए स्वस्थ

आज करण जौहर ने इस फिल्म का टीजर ट्विटर पर शेयर किया और लिखा, "उनकी प्रेरणात्मक कहानी ने एक इतिहास बना दिया. गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल जल्द आ रहा है नेटफ्लिक्स (Netflix) पर."

इसी के साथ उन्होंने फिल्म से जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) का एक दमदार पोस्टर भी शेयर किया है. बताया गया कि फिल्म अब नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

फिलहाल इस फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा नहीं की गई है. देशभर में लॉकडाउन (Lockdown) के चलते सिनेमा जगत पर भी इसका असर पड़ रहा है. लोग अब थिएटर और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर जाने से भी कतरा रहे हैं. ऐसे में मेकर्स भी अब अपनी फिल्मों के लिए ऑनलाइन रिलीज का विकल्प चुन रहे हैं.

Share Now

\