जैकलिन फर्नांडीज ने अपने 'सनराइज बडी' को किया Kiss, देखें तस्वीर

जैकलिन फर्नांडीज ने एक फोटो साझा की है, जिसमें वह अपने 'सनराइज बडी' को किस कर रही हैं. दरअसल, अभिनेत्री ने जो फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है, उसमें वह एक घोड़े को किस कर रही हैं और उसे उन्होंने अपना 'सनराइज बडी' कहा है.

जैकलिन फर्नांडीज (Photo Credits: Instagram)

जैकलिन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) ने एक फोटो साझा की है, जिसमें वह अपने 'सनराइज बडी' को किस कर रही हैं. दरअसल, अभिनेत्री ने जो फोटो इंस्टाग्राम (Instagram) पर पोस्ट की है, उसमें वह एक घोड़े को किस कर रही हैं और उसे उन्होंने अपना 'सनराइज बडी' कहा है.

उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन लिखा है, "सेल्फी किंग! मेरे सनराइज बडी." इस फोटो को फोटो-शेयरिंग वेबसाइट पर 492 हजार लोगों ने पसंद किया है.अभिनेत्री ने इससे पहले भी अपने खूबसूरत घोड़े के साथ खुद की तस्वीरें साझा की थीं. ये भी पढ़ें: Lockdown: जैकलीन फर्नांडिज ने हाथ के बल खड़े होकर किया योगा, Video देखकर उड़ जाएंगे होश

इस बीच, जैकलीन अपनी आने वाली वेब सीरीज, 'मिसेज सीरियल किलर' (Mrs. Serial Killer) की रिलीज के लिए तैयार हैं. उनकी यह सीरिज एक मई को रिलीज होने वाली है, इसे फराह खान (Farah Khan) ने बनाया है और उनके पति शिरीष कुंदर (Shirish Kunder) द्वारा निर्देशित किया गया है. यह थ्रिलर सीरिज एक ऐसी महिला के बारे में है, जिसके पति को सीरियल मर्डर के लिए फंसाया और कैद किया गया है.

फिल्म में मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpai) भी हैं, उन्होंने इससे पहले 2016 में कुंदर के साथ लघु मनोवैज्ञानिक थ्रिलर 'कृति' में काम किया था.

Share Now

\