Jacqueline Fernandez डब्बू रत्नानी कैलेंडर 2021 के लिए हुईं Topless, बेड पर दिया ऐसा पोज, देखें Hot Photo
जैकलीन फर्नांडिस (Photo Credit: Instagram)

Jacqueline Fernandez Hot Photo: श्रीलंकन ब्यूटी जैकलीन फर्नांडिस इंटरनेट पर अपने हॉट और बोल्ड अवतार से काफी बवाल मचाती हुई दिखाई दे रही हैं. सेलेब्रिटी फोटोग्राफर दब्बू रत्नानी हर साल अपने कैलेंडर (Dabboo Ratnani Calendar 2021) के लिए सेलिब्रिटीज की आकर्षक फोटोज खींचते हैं जो काफी चर्चा में भी रहती हैं. अब तक कियारा आडवाणी, परिणीति चोपड़ा, टाइगर श्रॉफ, ऋतिक रोशन समेत कई सितारे इस कैलेंडर के लिए अपने स्टाइलिश अवतार में पोज कर चुके हैं.

आज डब्बू ने अपने इंटरनेट पर अपने कैलेंडर के लिए क्लिक की गई जैकलीन की लेटेस्ट तस्वीर को फैंस के साथ शेयर किया है. फोटो में जैकलीन टॉपलेस होकर बेहद बोल्ड अंदाज में पोज करती हुई नजर आ रही हैं. जैकलीन की इस तस्वीर ने इंटरनेट पर लोगों का ध्यान आकर्षित करना शुरू कर दिया है और इसपर फैंस कमेंट करके अपनी प्रतिक्रया भी दे रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dabboo Ratnani (@dabbooratnani)

ये भी पढ़ें: Jacqueline Fernandez Hot Photo: जैकलीन फर्नांडिस ने कपिंग थेरेपी के बाद शेयर की हॉट फोटो, निशान को टैटू समझ बैठे फैंस

उल्लेखनीय है कि जैकलीन अपनी फिल्मों के साथ ही अपने म्यूजिक ट्रैक्स से भी काफी चर्चा में आ गई हैं. हाल ही में बादशाह के साथ उनका नया सॉन्ग 'पानी पानी' काफी हिट हुआ और इंटरनेट पर ट्रेंड भी कर रहा है. बात करें वर्कफ्रंट की तो जैकलीन जल्द ही अक्षय कुमार और नुसरत भरुचा के साथ फिल्म 'रामसेतु' में नजर आएंगी. इसके अलावा वो फिल्म 'बच्चन पांडे', 'सर्कस', 'अत्त्च्क' और 'भूत पुलिस' में भी नजर आएंगी.