Independence Day 2021 Hindi Song: तेरी मिट्ठी से लेकर ए वतन तक ये तमाम गाने बजाकर आप 15 अगस्त के दिन बना सकते हैं खास

हिंदी सिनेमा एक लंबे समय से देश की आजादी का जश्न मनाता रहा है. ऐसे तमाम गाने है जिसे हम सब बचपन से ही सुनते आ रहे हैं. लेकिन आज भी उन्हें सुनकर हमारे रौंगटे खड़े हो जाते हैं.

देशभक्ति गीत (Image Credit: YouTube)

देश आज स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. इस मौके पर हर कोई अलग अलग तरीके से इस दिन को मनाने में व्यस्त हैं. इस दिन को और भी स्पेशल बनाने के लिए आप बॉलीवुड गानों को भी शामिल कर सकते हैं. जिससे इस दिन की खुशी और भी बढ़ सकती है. दरअसल हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे तमाम गाने है. जो देश की आजादी को सेलिब्रेट करने के साथ शहीदों की बलिदान को याद दिलाते हैं और उन्हें नमन भी करते हैं.

हिंदी सिनेमा एक लंबे समय से देश की आजादी का जश्न मनाता रहा है. ऐसे तमाम गाने है जिसे हम सब बचपन से ही सुनते आ रहे हैं. लेकिन आज भी उन्हें सुनकर हमारे रौंगटे खड़े हो जाते हैं. तो चलिए नजर डालते हैं इन उन गानों पर जिसे आप अपनी लिस्ट में शामिल करना पसंद करेंगे.

तेरी मिट्ठी- केसरी 

चक दे इंडिया- चक दे इंडिया 

ऐ वतन- राजी 

मां तुझे सलाम 

ऐ मेरे वतन के लोगों 

ये स्वतंत्रता दिवस का मौका हर हिंदुस्तानी के लिए हमेशा से ही खास रहता है. इस दिन हर भारतीय देश के शहीदों के बलिदान को याद कर उन्हें नमन करता है.

Share Now

\