Indeep Bakshi Attacked by Goons: सुमीत गोस्वामी के साथ काम करने पर इंदीप बक्शी की कार पर हुआ हमला, कहा- दूसरे आर्टिस्ट भी साथ आने से डर रहें हैं
इंदीप ने अपने इंटरव्यू में बताया कि मैं एक आर्टिस्ट और प्रोड्यूसर हूं मैं किसी की पर्सनल लाइफ के बारे में कैसे जान सकता हूं.
काला चश्मा और सैटरडे सैटरडे जैसे पॉपुलर गाने दे चुके इंदीप बक्शी (Indeep Bakshi) इन दिनों काफी डरे हुए हैं और उन्होंने खुद को अपने घर में बंद कर रखा है. क्योंकि उनके ऊपर कई बार गुंडों ने हमले किये हैं. स्पॉटबॉय से खास बात करते हुए सिंगर ने बताया कि सुमीत गोस्वामी संग जुड़ने के कारण अब कई लोग उनके दुश्मन बन गए है. दरअसल सुमीत इस समय जेल में हैं क्योंकि अमन बैसला ने सुसाइड से पहले उनका नाम लिया और अपनी मौत का कारण बताया था. ऐसे में जब सुमीत संग इंदीप का गाना राज रिलीज हुआ तो इंदीप को भी धमकियां मिलनी शुरू हो गई.
इंदीप ने अपने इंटरव्यू में बताया कि मैं एक आर्टिस्ट और प्रोड्यूसर हूं मैं किसी की पर्सनल लाइफ के बारे में कैसे जान सकता हूं. मैं उसके साथ सिर्फ प्रोफेशनल तरीके से उनसे जुड़ा हुआ था. मैंने उनके साथ किसी तरह के विवाद से नहीं जुड़ा हुआ हूं. इस गाने को हमने 2 महीने पहले शूट किया था और ये अक्टूबर में रिलीज हुआ था. जबकि गोस्वामी का विवाद बाद में हुआ था. मैं स्टोर गया था जहा फैंस मुझे मारने के लिए दौड़ पड़े. मैंने सोशल मीडिया पर अपने पिता के साथ फोटो शेयर की तो तमाम लोग उस पर मार देंगे जैसे कमेंट लिख रहे हैं. मैं मदद भी नहीं मांग सकता हूं, उन्होंने मेरी कार पर हमला किया. तो वो मेरी बोनेट पर लिखा पंगा क्यों लिया.
इंदीप ने आगे बताया कि मैं किसी के खिलाफ नहीं हूं. लोग अब मेरे साथ काम करने से घबरा रहें हैं. मेरे मां दिन भर रोती रहती हैं. मुझे समझ नहीं आ रहा है मैंने कैसे इससे निपटू.