Ind vs Ban: मैच के दौरान बांग्लादेशी फैंस को देख सुनील ग्रोवर ने ट्वीट कर ऐसे लिए मजे
सुनील ग्रोवर (Image Credit: Facebook/Getty)

भारत (India) ने मंगलवार को बांग्लादेश (Bangladesh) को रोमांचक मैच में 28 रनों से मात दे आईसीसी विश्व कप-2019 (ICC World Cup 2019) के सेमीफाइनल (Semifinal) में प्रवेश कर लिया. भारत द्वारा रखे गए 315 रनों के लक्ष्य के सामने बांग्लादेश ने काफी संघर्ष किया, लेकिन 48 ओवरों में सभी विकेट खोकर 286 रन ही बना सकी. बांग्लादेश के लिए मुकाबला काफी अहम है था. क्योंकि टूर्नामेंट (Tournament) में उसके आगे बढ़ने के लिए उसे ये मैच (Match) जीतना बेहद अहम था. यही कारण था कि कल मुकाबले के दौरान मैदान में बांग्लादेशी फैंस (Bangla Fans) की तादाद भी काफी रही. जो वहां अपनी टीम को सपोर्ट करने पहुंचे थे.

लेकिन मैदान (Ground) में बांग्लादेशी फैंस को देख कॉमेडियन सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) मजे लेते दिखाई दिए. दरअसल मैच देखने पहुंचे कई बांग्लादेशी फैंस टाइगर सॉफ्ट टॉय लेकर आए थे जिसके साथ वो अपनी टीम को सपोर्ट कर रहे थे. जिसे देखने के बाद सुनील ग्रोवर ने ट्विटर पर लिखा कि “काफी बांग्लादेशी फैंस हाथों में टाइगर लेकर बैठे हैं. एक बार सोचिए की अगर वो रियल टाइगर होते तो.”

कॉमेडियन सुनील ग्रोवर अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं. उनकी सबसे बड़ी खूबी ये है कि हर चीज में वो कॉमेडी ढूंढ लेते हैं. उनके इसी सेंस को देख बड़े बड़े सेलेब्स भी लोटपोट हो जाते हैं.

बात करे कल के मुकाबले की तो इस हार से बांग्लादेश को बड़ा झटका लगा है. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए उसे अब पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में जीत हासिल करनी होगी साथ ही दूसरी टीमों के मैचों के परिणामों पर भी निर्भर रहना होगा.

(IANS Input)