मुझे पता है कि मैं स्टार बन चुका हूं लेकिन इसपर विश्वास नहीं करना चाहता: आयुष्मान खुराना

फिल्म जगत में पिछले छह सालों में करीब दर्जन भर फिल्में कर चुके आयुष्मान खुराना का कहना है कि उनका उद्देश्य कला के प्रति अपनी इसी ईमानदारी को बनाये रखते हुए अपने अनुकूल प्रदर्शन को जारी रखना है.

मुझे पता है कि मैं स्टार बन चुका हूं लेकिन इसपर विश्वास नहीं करना चाहता: आयुष्मान खुराना
आयुष्मान खुराना (Photo Credits: Facebook)

मुंबई: फिल्म जगत में पिछले छह सालों में करीब दर्जन भर फिल्में कर चुके आयुष्मान खुराना का कहना है कि उनका उद्देश्य कला के प्रति अपनी इसी ईमानदारी को बनाये रखते हुए अपने अनुकूल प्रदर्शन को जारी रखना है. 2012 में आयी फिल्म ‘‘विक्की डोनर’’ से सिनेमा जगत में कदम रखने वाले आयुष्मान ने ‘‘दम लगा के हईशा’’ और ‘‘शुभ मंगल सावधान’’ जैसी जिंदगी की सच्चाई पर आधारित कई फिल्में की है.

हाल ही में आयी श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित उनकी पहली थ्रिलर फिल्म ‘‘अंधाधुन’’ की फिल्म समीक्षकों ने काफी सराहना की है. इसके बाद उनकी अगली फिल्म ‘‘बधाई हो’’ सिनेमाघरों में बृहस्पतिवार को रिलीज हुई, जिसे काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है.

आयुष्मान ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘मैं अपनी हरेक फिल्म को अपनी पहली फिल्म के रूप में लेता हूं. यदि आप पूरी ईमानदारी से काम करते हैं, तो यह कैमरे में प्रतिबिंबित होता है. मुझे पता है कि मैं एक स्टार बन चुका हूं लेकिन मैं इसपर विश्वास नहीं करना चाहता. मैं इतना सरल बनना चाहता हूं कि किसी फिल्म को ऐसे करूं जैसे कि यह मेरी पहली फिल्म है.’’

34 वर्षीय अभिनेता का मानना है कि जब फिल्मों के चयन करने की बात आती है तब उन्हें अपने अन्तर्मन पर पूरा विश्वास होता है और उन्होंने इसपर भरोसा करना सीखा है.

Share Now

संबंधित खबरें

Renuka Shahane on Marathi-Hindi Language Debate: हिंसा से नहीं, संवाद से बढ़ेगी भाषा की इज्जत – रेणुका शहाणे

Elli AvrRam Reaction: एली अवराम से जब पूछा गया ‘आशीष भैया कैसे हैं’, तो शरमा गईं एक्ट्रेस, बनाई फिंगर हार्ट्स (Watch Video)

120 Bahadur Update: फरहान अख्तर की '120 बहादुर' ने हॉलीवुड की मशहूर 'Snow Business' कंपनी से की साझेदारी, रेजांग ला की जंग पर आधारित है कहानी

Kareena Kapoor Greece Vacation: करीना कपूर ने ग्रीस में किया 'लुंगी डांस', वेकेशन की मस्तीभरी तस्वीरें देख फैंस बोले- स्टाइल क्वीन (View Pics)

\