ऋतिक रोशन ने एक बार फिर कोरोना से लड़ाई में बढ़ाया मदद का हाथ, मुंबई पुलिस ने किया शुक्रिया

देश में कोरोना से पीड़ित मरीजों का आंकड़ा 59,662 चला गया है. पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 3320 नए मामले सामने आए हैं और 95 मौतें हुई हैं.

ऋतिक रोशन ने पुलिस वालों के लिए हैंड सैनिटाइजर्स भिजवायें (Image Credit: Twitter/Instagram)

कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ चल रही लड़ाई लंबी होती जा रही हैं. क्योंकि कोरोना को लेकर मामले बढ़ते जा रहे हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) ने कोरोना को लेकर नए आंकड़े जारी किये हैं. जिसके अनुसार मरीजों का आंकड़ा 59,662 चला गया है. पिछले 24 घंटे के भीतर 3320 नए मामले सामने आए हैं और 95 मौतें हुई हैं. भारत में कोरोना वायरस के फिलहाल 39,834 सक्रिय मामले हैं. जबकि 17,847 ठीक हो गए हैं. कोरोना की चपेट में आने से अब तक 1,981 लोगों की मौतें हुई हैं. ऐसे में लोगों से और भी मदद की उम्मीद की जा रही है. इस बीच अभिनेता ऋतिक रोशन ने एक बार फिर मदद का हाथ बढ़ाते हुए इस बाद फ्रंटलाइन पर खड़े पुलिस वालों के लिए हैंड सैनिटाइजर्स भिजवायें हैं.

इस बात की जानकारी खुद मुंबई पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल से दी है. ट्विटर हैंडल पर फोटो शेयर करते हुए लिखा कि 'मुंबई पुलिस के ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों के लिए हैंड सैनिटाइजर्स देने के लिए ऋतिक आपका धन्यवाद. आपके इस योगदान के लिए हम आपके आभारी हैं.'

जिसके बाद ऋतिक रोशन ने भी इस ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा कि पुलिस बलों के लिए मेरा आभार, हमारी सुरक्षा को आपने अपने हाथों में ले लिया है. मेरा प्यार और सम्मान ड्यूटी पर तैनात सभी के लिए.

आपको बता दे कि ऋतिक रोशन कोरोना के खिलाफ लड़ाई में तरह तरह से मदद करते आ रहे हैं. I For India कॉन्सर्ट से फंड इकट्ठा करना हो या बीएमसी कर्मचारियों को मास्क प्रदान करवाना. ऋतिक इस लड़ाई में लगातार सामने आ रहे हैं.

Share Now

\