Hindi Word for Mask: मास्क को हिंदी में क्या कहते हैं? अमिताभ बच्चन ने ये सेल्फी फोटो शेयर करके दिया जवाब
कोरोना वायरस के इस समय में हर किसी के लिए मास्क पहनकर बाहर निकलना अनिवार्य हो गया है. ऐसे में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर लोगों का मनोरंजन करते हुए इससे जुड़ा एक मजेदार सवाल पूछा.
Hindi Word for Mask: कोरोना वायरस (Coronavirus) के इस समय में हर किसी के लिए मास्क पहनकर बाहर निकलना अनिवार्य हो गया है. ऐसे में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने सोशल मीडिया पर लोगों का मनोरंजन करते हुए इससे जुड़ा एक मजेदार सवाल पूछा. बिग बी (Big B) ने अपनी एक सेल्फी फोटो शेयर की है जिसमें वो मास्क पहने हुए नजर आए. फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लोगों से पूछा कि मास्क का हिंदी शब्द क्या है?
बिग बी (Big B) ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो को शेयर करते हुए लिखा, "मिल गया ! मिल गया ! मिल गया ! बहुत परिश्रम के बाद , MASK का अनुवाद मिल गया ! After a lot of hard work by Ef Vb, he did the translation of 'MASK', in Hindi : *"नासिकामुखसंरक्षक कीटाणुरोधक वायुछानक वस्त्रडोरीयुक्तपट्टिका ! 😂 nasikamukhsanrakshak keetaanurodhak vayuchanak vastrdoriyuktpattika 🤣."
बिग बी के इस पोस्ट को देखने के बाद लोग भी हंस रहे हैं और कमेंट में कह रहे हैं कि सर आपको बिग बी यूं ही नहीं कहते हैं. गौरतलब है कि बिग बी हमेशा सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ जुड़े रहते हैं और अपने इसी तरह से मजेदार पोस्ट्स से उनको एंटरटेन करते रहते हैं.
बात करें वर्कफ्रंट की तो बिग बी जल्द ही अपना मशहूर गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 12' लेकर आ रहे हैं जिसका प्रोमो भी जारी कर दिया गया है.