Haseen Dillruba Full Movie Leaked Online For Free Download In HD: विनिल मैथ्यू की मर्डर मिस्ट्री फिल्म 'हसीन दिलरुबा' आज नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दी गई है. इस फिल्म में तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन राणे लीड रोल में हैं. फिल्म की कहानी को कनिका ढिल्लों ने लिखा है. इसकी कहानी एक ऐसी महिला के इर्दगिर्द घूमती है जिसके पति की मौत के बाद उसपर उसके मर्डर का इल्जाम लगता है.
एक तरफ जहां इस फिल्म को दर्शकों द्वारा पॉजिटिव रिस्पोंस मिल रहा है वहीं दूसरी ओर इसके मेकर्स इया बात से परेशान हैं कि पायरेसी और अवैध साइट्स इसे लीक करके उनकी मेहनत को बेकार कर रहे हैं. हाल ही में सलमान खान की फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' और विद्या बालन की फिल्म 'शेरनी' को भी इसी मुसीबत से गुजरना पड़ा.
देखें इस फिल्म का ट्रेलर वीडियो:
इंटरनेट पर लोग 'Haseen Dillruba Full Movie', 'Haseen Dillruba Movie Free Download MP4' जैसे कीवर्ड्स के साथ इसे मुफ्त में डाउनलोड करके देखने के लिए पायरेसी लिनक्स को खोज रहे हैं. इस बात के चलते 'हसीन दिलरुबा' के मेकर्स भी परेशान हैं.