Happy Father's Day 2020: ये हैं बॉलीवुड के सभी कूल डैडी, जिन्हें बच्चे मानते हैं अपना सुपरहीरो

जून महीने के तीसरे सप्ताह में फादर्स डे मनाया जाता हैं. इस डे को मनाने के लिए एक 16 साल की लड़की ने अपनी पूरी ताकत लगा दी ताकि अपने पापा के प्रति प्यार और सन्मान को सेलिब्रेट कर सके.

फादर्स डे स्पेशलAmitabh Bachchan

Happy Father's Day 2020: जून महीने के तीसरे सप्ताह में फादर्स डे (Happy Father's Day) मनाया जाता हैं. इस डे को मनाने के लिए एक 16 साल की लड़की ने अपनी पूरी ताकत लगा दी ताकि अपने पापा के प्रति प्यार और सन्मान को सेलिब्रेट कर सके. किसी भी बेटी के लिए उसका पहला सुपर हीरो उसके पापा होते हैं. ऐसे में हमारी बॉलीवुड के हीरो और हिरोइन्स के भी सुपर हीरो उनके पापा ही हैं. तो आईये जानते है इनके सुपरहीरो के बारे में.

बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के पिता प्रकाश पादुकोण (Prakash Padukone) मशहूर बैडमिंटन प्लयेर हैं. दीपिका ने हमेशा ही अपने पापा को अपना हीरो बताया हैं. दीपिका बॉलीवुड में आने से पहले बैडमिंटन प्लेयर थी लेकिन उनका लक्ष फिल्म में काम करना था. दीपिका के इस फैसले पर भी उनके पापा उनके साथ खड़े रहे उन्हें मोटिवेट करते रहे. जब उनके करियर में उतार चढाव आए तब उन्हें हौसला देकर आगे बढाया. दीपिका ने कई बड़े हीरो के साथ काम किया है लेकिन रियल लाइफ में पापा ही उनके हीरो हैं.

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) असल जिंदगी में कूल डैड हैं. अभिषेक (Abhishek Bachchan) और श्वेता (Shweta Bachchan) के साथ बच्चों के जैसे ही बर्ताव करते हैं. अमिताभ के बारे में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मुझे उनके जैसा पापा बनना हैं.

बॉलीवुड के झक्कास बॉय अनिल कपूर (Anil Kapoor) असल जिंदगी में 3 बच्चों के पापा हैं. उनके तीनों ही बच्चे फिल्म जगत में काम कर रहे हैं. लेकिन अनिल कपूर ने फिल्मों में भावुक और जिम्मेदार पिता के रोल में नजर आए है. वैसे ही असल जिंदगी में वो अपने बच्चों के 'बडी' यानी फ्रेंड बनकर उनके सामने पेश आते हैं.

बॉलीवुड की चुलबुली गर्ल आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपने पिता से काफी प्रभावित हैं. अपने पापा को अपनी लाइफ का सुपर हीरो मानती हैं. महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) भी आलिया के साथ कूल डैडी बनकर उनके हर एक फैसले का आदर करते है और आलिया के साथ सपोर्ट सिस्टीम बन खड़े रहते हैं.

बॉलीवुड की धड़क एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) अपने पापा बोनी के दिल का टुकड़ा है. बोनी (Bony Kapoor) ने बाप और बच्चों के रिश्ते पर कई हिट फ़िल्में बनाई हैं. वैसे जान्हवी के लिए माँ श्रीदेवी के बाद पापा ही सबकुछ हैं.

बॉलीवुड में डेविड धवन (David Dhawan) ने अपनी कॉमेडी के जरिए अपने फैंस के दिलों पर राज किया हैं. वैसे ही एक पिता के रूप में वरुण धवन और रोहित के साथ दोस्त बनकर उनके साथ खड़े रहते हैं. कैमरे के पीछे रहकर अपने बेटे का सपोर्ट कर आज वरुण धवन (Varun Dhawan) को बॉलीवुड का सुपर स्टार बनाने में डेविड धवन का हाथ हैं.

इस फादर्स डे के मौके पर बॉलीवुड स्टार्स भी अपने कुल डैडी के साथ मिलकर सेलिब्रेट कर रहे हैं.

 

Share Now

\