Happy Birthday Arjun Kapoor: वो 5 मौके जब अर्जुन कपूर ने अपने जबरदस्त बयान से ट्रोलर्स की बोलती कर दी बंद

सोशल मीडिया पर फैंस के साथ जमकर बातें करने वाले और अपनी फोटो पोस्ट करने वाले अर्जुन कपूर ने जब ट्रोलर्स की कर दी बोलती बंद.

अर्जुन कपूर जन्मदिन

अभिनेता अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) आज अपना 35वां जन्मदिन (Birthday) मना रहे हैं. हालांकि कोरोना वायरस के इस दौर में हर कोई बेहद ही शांतिपूर्वक तरीके से अपना जन्मदिन मना रहे हैं. तो वहीं सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म (Nepotism) का मुद्दा गरमाया हुआ है. ऐसे में तमाम सेलेब्स लोगों के निशाने पर हैं. अभिनेता अर्जुन कपूर भी लोगों के निशाने पर हैं. लेकिन कई बार ऐसे मौके रहें है जब अर्जुन कपूर ने ना केवल ट्रोलर को मुंहतोड़ जवाब दिया है बल्कि अपने रिप्लाई से उनकी बोलती भी बंद कर दी.

अर्जुन कपूर के इस जन्मदिन पर आइए देखते हैं वो 5 मौके जब अर्जुन ने ट्रोलर्स की बोलती बंद कर दी.

जान्हवी के कपड़े पर कमेंट करने वाले पर भड़के अर्जुन

जब एक वेबसाईट ने जान्हवी कपूर की शॉर्ट ड्रेस को लेकर स्टोरी बनाई तो भाई अर्जुन कपूर का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा. उन्होंने वेबसाइट को बुरी तरह फटकार लगाते हुए कहा कि आपकी आंखें इस तरह से लोगों को ढूंढती है? क्या हमारा देश इसी तरह से यंग महिलाओं को देखता है?

मलाइका अरोड़ा के साथ उम्र के फासले पर बोले अर्जुन

अर्जुन कपूर कई बार मलाइका अरोड़ा से अपने उम्र के फासले को लेकर लोगों के ट्रोल का शिकार होते रहते हैं. ऐसे में जब अर्जुन से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं ऐसे लोगों के बारे में बिल्कुल भी बात नहीं करना चाहता हूं, क्योंकि अगर मैं इनके बारे में बात करूंगा तो उन्हें महत्व दूंगा, जो मेरी जिंदगी में कोई महत्व नहीं रखते.'

मोटापे पर ट्रोल करने की वाले की बोलती की बंद

अर्जुन कपूर अपनी फिटनेस को लेकर भी ट्रोल होते रहते हैं. फिल्म पानीपत के दौरान उनके मोटापे को लेकर काफी बातें कही गई थी. ऐसे में जब अर्जुन कपूर कपूर से इस बारे में पूछा गया था तब एक्टर ने कहा कि जो लोग मुझे ट्रोल करते हैं क्या वो इस मोटापे की समस्या से गुजरे हैं. हम पब्लिक फिगर है. ऐसे में लोगो को लगता है कि हमें फिट रहना चाहिए. जो काफी मुश्किल होता है. अगर किसी को मोटिवेट नहीं कर सकते तो नीचा भी ना दिखाएं.

तैमूर के धर्म पर सवाल करने वाली की लगाईं क्लास

करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे तैमूर एक समय पर कई लोगों के निशाने पर रहते थे. ऐसे में जब करीना ने तैमूर के साथ फोटो डाली तो कुछ लोगों भद्दे कमेंट किये. जिसे देखने के बाद अर्जुन भड़क गए. उन्होंने गाली देते हुए लिखा कि हिंदू हो या मुस्लिम क्या फर्क पड़ता है. ये कोई उसके लिए और उसके पैरेंट्स के लिए मायने नहीं रखता है. तो तू कौन है हिंदू मुस्लिम करने वाला?

बहन अंशुला को ट्रोल करने वालों पर भड़के अर्जुन

अर्जुन कपूर जब अपनी बहन अंशुला और जान्हवी कपूर के साथ कॉफ़ी विद करण में आए थे. तब कई लोगों अंशुला पर पक्षपात की बात कह अर्जुन को सपोर्ट करने का आरोप लगाया. हालांकि इस दौरान कुछ लोगों ने अंशुला के बारे में बुरा भला भी कहा था. जिसके बाद नाराज अर्जुन ने कहा था कि वो इस मामले में अपना प्रोटोकॉल भूल जाएंगे. जो भी उनकी बहन को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा. मैं उम्मीद करूंगा कि आपकी मां और बहन इस तरह की चीज से ना गुजरें.

Share Now

\