Gunjan Saxena Trailer: जाह्नवी कपूर की फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' का ट्रेलर हुआ रिलीज, शाहरुख खान ने Video शेयर कर दी बधाई
जाह्नवी कपूर की फिल्म 'गुंजन सक्सेना' का ट्रेलर आज इंटरनेट पर रिकिज कर दिया गया है. फिल्म में भारतीय एयर फाॅर्स कमांडर का किरदार निभा रहीं जाह्नवी यहां देशभक्ति से जज्बे से सराबोर नजर आ रही हैं. फिल्म में जाह्नवी के साथ पंकज त्रिपाठी और अंगद बेदी भी मुख्य किरदार में हैं.
Gunjan Saxena: The Kargil Girl Trailer: जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' (Gunjan Saxena: The Kargil Girl) का ट्रेलर आज इंटरनेट पर रिकिज कर दिया गया है. फिल्म में भारतीय एयर फाॅर्स कमांडर का किरदार निभा रहीं जाह्नवी यहां देशभक्ति से जज्बे से सराबोर नजर आ रही हैं. फिल्म में जाह्नवी के साथ पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) और अंगद बेदी (Angad Bedi) भी मुख्य किरदार में हैं. हाल ही में जाह्नवी ने सोशल मीडिया पर बताया था कि 1 अगस्त को सुबह 10 बजे उनकी इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा जिसके बाद फैंस के बीच इस ट्रेलर को साझा किया गया.
फिल्म के ट्रेलर रिलीज पर बधाई देते हुए शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने भी इसे ट्विटर पर शेयर किया है. शाहरुख ने फिल्म के ट्रेलर को शेयर करते हुए लिखा, "एक ऐसे हीरो की कहानी जो है सबसे परे-गुंजन सक्सेना-भारत की पहली महिला और फाॅर्स अफसर. इस प्रेरणात्मक फिल्म के लिए फिल्म की टीम के साथ मेरी शुभकामनाएं."
गौरतलब है कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते देशभर में सिनेमाघर बंद है और इसके चलते ज्यादतर फिल्म निर्माता और प्रोडक्शन कंपनीज अपनी फिल्मों को रिलीज करने के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म को चुन रहे हैं. जाह्नवी की ये फिल्म भी 'नेटफ्लिक्स' पर रिलीज की जाएगी.
देखें इस फिल्म का ट्रेलर:
इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी उनके पिता का किरदार निभा रहे हैं. ट्रेलर में दिखाया गया है कि किस तरह से जाह्नवी अपने सपनों की उड़ान भरने की तैयारी करते हैं जिसमें उनके पिता का उनका साथ भी देते हैं.
ये भी पढ़ें: जान्हवी कपूर की ‘गुंजन सक्सेना’ की रिलीज डेट आई सामने, इस दिन देख सकेंगे दर्शक
इस फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शन ने किया है और इसे जी स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है. इस फिल्म को 12 अगस्त, 2020 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी.