फिल्म गुलाबो सिताबो देखकर KRK ने मारा ताना, डायरेक्टर शूजित सरकार ने भी दिया तगड़ा जवाब
विवादित फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान (KRK) ने भी गुलाबो सिताबो को देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्विटर पर फिल्म का मजाक उड़ाया है और डायरेक्टर शूजित सरकार पर निशाना साधा है.
Gulabo Sitabo Movie Review: अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म गुलाबो सिताबो को कोरोना वायरस के चलते सिनेमाघरों की बजाए OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला किया गया था. जिसके बाद अब ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म को मिक्स रिव्यू मिल रहे हैं. ऐसे में अब विवादित फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान (KRK) ने भी गुलाबो सिताबो को देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्विटर पर फिल्म का मजाक उड़ाया है और डायरेक्टर शूजित सरकार पर निशाना साधा है. KRK ने लिखा- ‘गुलाबो सिताबो देखने के बाद मैं डायरेक्टर साहब से पूछना चाहता हूं कि सर जी क्या करना चाह रहे थे आप. मंशा क्या थी? देखने वालों की रूह निकालना चाहते थे क्या सर. अच्छा हुआ आपने इस फिल्म को थियेटर्स में रिलीज नहीं किया. शुक्रिया.’
जिसके बाद शूजित सरकार ने भी KRK को पलकर जवाब देते हुए लिखा कि ‘सर आप मेरी हर फिल्म को इतना प्यार देते हैं कि मैं आपका मैसेज पढ़कर गदगद हो जाता हूं. गुलाबो सिताबो फिल्म को देखने के लिए शुक्रिया. अगली फिल्म में फिर से मिलेंगे यहीं पर.’
आपको बता दे कि गुलाबो सिताबो को मिल रहे मिक्स रिव्यू के बीच फिल्म के पायरेसी के शिकार होने की खबर भी सामने आ रही है. Gulabo Sitabo Movie का HD प्रिंट भी Tamilrockers पर डाउनलोड के लिए मौजूद है. इसके साथ ही इसका 1080p HD, 480p, 720p का कैमरा वर्शन भी डाउनलोड के मौजूद है. ऐसे में तमाम लोग अब Gulabo Sitabo Movie को फ्री में देखने के लिए इसे इंटरनेट पर खंगाल रहे हैं.