Gulabo Sitabo Full Movie Leaked on TamilRockers and Telegram: अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म गुलाबो सिताबो रिलीज के साथ हो गई है पायरेसी का शिकार?
भारतीय फिल्म मेकर्स के लिए हमेशा से पायरेसी एक बड़ी मुसीबत रही है. हर कोई अपनी फिल्म को इसके जाल से बचाना चाहता है. लेकिन इनके चंगुल से बच पाना मुश्किल है. जिसके चलते फिल्म रिलीज होते ही कुछ ही घंटों में उसके सभी तरह के प्रिंट डाउनलोड के लिए कई वेबसाईट पर मौजूद हो जाते हैं.
Gulabo Sitabo Full Movie in HD Leaked on TamilRockers & Telegram for Free Download & Watch Online: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म गुलाबो सिताबो (Gulabo Sitabo) को लेकर एक लंबे समय से लोगों के बीच काफी बज्ज था. इस फिल्म से पहली बार अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना एक साथ नजर आ रहे हैं. इस फिल्म को 12 जून की रात अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर स्ट्रीमिंग (Streaming) के लिए मौजूद करा दिया गया था. लेकिन अब खबर है कि ये फिल्म पायरेसी का शिकार हो चुकी है. भारतीय फिल्म मेकर्स के लिए हमेशा से पायरेसी एक बड़ी मुसीबत रही है. हर कोई अपनी फिल्म को इसके जाल से बचाना चाहता है. लेकिन कोई भी मेकर्स इसके चंगुल से नहीं बच पाता है. जिसके चलते फिल्म रिलीज होते ही कुछ ही घंटों में उसके सभी तरह के प्रिंट डाउनलोड के लिए कई वेबसाईट पर मौजूद हो जाते हैं.
Gulabo Sitabo Movie का HD प्रिंट भी Tamilrockers पर डाउनलोड के लिए मौजूद है. इसके साथ ही इसका 1080p HD, 480p, 720p का कैमरा वर्शन भी डाउनलोड के मौजूद है. ऐसे में तमाम लोग अब Gulabo Sitabo Movie को फ्री में देखने के लिए इसे इंटरनेट पर खंगाल रहे हैं. जिसके लिए Gulabo Sitabo Full Movie Download, Gulabo Sitabo Full Movie Tamilrockers, Gulabo Sitabo MovCr, Gulabo Sitabo MovCr links, Gulabo Sitabo Full Movie Tamilrockers HD Download, Gulabo Sitabo Full Movie Download Tamilrockers, Gulabo Sitabo Full Series Telegram, Gulabo Sitabo Telegram links, Gulabo Sitabo Full Movie HD Telegram जैसे कई तरह के कीवर्ड का इस्तेमाल कर रहें हैं.
बात अगर फिल्म गुलाबो सिताबो की करें तो इस फिल्म को डायरेक्ट किया है सुजित सिरकार ने. फिल्म की कहानी लखनऊ पर बेस्ड है. जिसमें एक मकान मालिक और किरायेदार के बीच की खींचतान को दिखाया गया है. ये फिल्म पहले सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी लेकिन कोरोना वायरस के चलते मेकर्स ने इसे OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला किया. जिसका सिनेमाघर मालिकों और फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स ने विरोध भी किया था.
इस तरह की पायरेसी की लेटेस्टली हिंदी भी घोर निंदा करता है और लोगों से पायरेसी से दूर रहने की सलाह देता है.