Genda Phool Song Controversy: सिंगर बादशाह ने ओरिजिनल सॉन्ग राइटर रतन कहार को दिए इतने रुपए
विवाद बढ़ जाने के बाद बादशाह ने अपनी सफाई देते हुए कहा था कि वो रतन कहार के साथ संपर्क साधने की कोशिश कर रहे हैं.
हाल ही में रिलीज हुए रैपर बादशाह (Badshah) के गाने 'गेंदा फूल' (Genda Phool) ने धमाल मचा दिया. लोगों को बादशाह का ये गीत बेहद ही पसंद आया. लेकिन जैसे ही इस गाने को पॉपुलारिटी मिली. इस पर चोरी का इल्जाम लग गया. कहा गया कि गाने में इस्तेमाल हुए बंगाली बोल बोरोलोकेर बिटी लो को रतन कहार (Ratan Kahar) ने लिखा है. जिन्हें इसके लिए कोई श्रेय नहीं दिया गया था. जिसके बाद बादशाह लोगों के निशाने पर आ गए. जिसके बाद बादशाह ने सफाई दी की वो कहार से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन लॉकडाउन के चलते अभी तक संपर्क नहीं हो पाया है. लेकिन अब जानकारी सामने आ रही है कि बादशाह ने रतन कहार को 5 लाख रुपए दिए है.
दरअसल बंगाली लोकगीत कलाकार रतन कहार पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के सिउरी में गरीबी में अपना गुजर बसर कर रहे हैं. उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी ना होने के चलते उन्होंने बादशाह से मदद की गुहार लगाईं थी. टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार बादशाह ने रतन 5 लाख रुपए दिए हैं. ताकि रतन की मदद हो सके.
इससे पहले रतन कहार ने अपने एक बयान में कहा था कि "काफी अच्छा लग रहा है कि बादशाह जैसे मशहूर कलाकार ने मेरे गाने का इस्तेमाल किया और मेरी मदद करने की इच्छा व्यक्त की. मैंने उनका वीडियो देखा है और मुझे यह काफी पसंद आया. उम्मीद करता हूं कि बादशाह मेरी मदद करेंगे. मुझे उनसे थोड़ी आर्थिक मदद की उम्मीद है. मैं गरीबी में अपनी जिंदगी जी रहा हूं, उनसे मदद पाकर मुझे बहुत खुशी मिलेगी."