Ganesh Chaturthi 2020: बॉलीवुड के इन 5 गानों को अपनी Playlist में शामिल कर, गणेशोत्सव के जश्न को बना सकते हैं यादगार
इस बार कोरोना वायरस के चलते गणेशोत्सव की चमक थोड़ी फीकी रह सकती है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी लोगों से भीड़ ना करने की अपील की है.
Ganesh Chaturthi 2020: गणेशोत्सव (Ganeshotsav) का त्योहार हमेशा से ही भक्तों के लिए बेहद ख़ास रहा है. महाराष्ट्र (Maharashtra) में गणेशोत्सव की अलग ही चमक देखने को मिलती रही है. यही वजह है कि बॉलीवुड (Bollywood) में भी गणेशोत्सव की बड़ी ही धूमधाम दिखाई देती है. कई फिल्मों में भगवान गणेश की महिमा पर बने देखने को मिल जाते हैं. खास बात ये है कि ये गाने लोगों के बीच काफी पसंद भी किए जाते हैं. इस साल 22 अगस्त से बाप्पा घर-घर औए मोहल्ले में विराजने जा रहे हैं. जो अगले 11 दिनों तक चलेगा. हालांकि इस बार कोरोना वायरस के चलते इसकी चमक थोड़ी फीकी रह सकती है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी लोगों से भीड़ ना करने की अपील की है. इन सबके बीच आप अपने घरों पर रहते हुए भी इस मौके को खास बना सकते हैं.
तो आज हम आपको बताने जा रहें है उन 5 बॉलीवुड गानों के बारे में जिन्हें आप अपनी प्लेलिस्ट में शामिल कर गणेश चतुर्थी के त्योहार को ख़ास बना सकते हैं. तो आइए डालते है उन गानों पर नजर.
जय देव जाये देव- वास्तव
संजय दत्त की फिल्म में शामिल ये मराठी आरती आज भी लोगो की पसंदीदा धुन है
देवा हो देवा गणपति देवा- हमसे बढ़कर कौन
साल 1981 में आई फिल्म हमसे बढ़कर कौन का गाना 'देवा हो देवा गणपति देवा' के बिना गणेश उत्सव का सेलिब्रेशन भी अधूरा लगता है.
श्री गणेशाय धीमहि- फिल्म विरुद्ध
फिल्म 'विरुद्ध' में शंकर महादेवन का गाया ये गाना भी काफी पॉपुलर है. आसानी से लोगों को इस गाने पर झूमते हुए देखा जाता रहा है.
गणपति आरती- फिल्म सरकार 3
रामगोपाल वर्मा की फिल्म 'सरकार 3' में अमिताभ बच्चन की आवाज में गई गई ये ये आरती भी सभी ने काफी पसंद की.
देवा श्री गणेशा- फिल्म अग्निपथ
ऋतिक रोशन की सुपरहिट फिल्म अग्निपथ का गाना देवा श्री गणेशा काफी लोकप्रिय हुआ.