अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स ने कहा- थकी हूं...पर प्यार में हूं', इंस्टा स्टोरी पर सांझा की तस्वीर
अर्जुन रामपाल और गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स (Photo Credits : IANS)

मुंबई : अभिनेता अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) की मॉडल गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स (Gabriella Demetriades) ने अपने नवजात बेटे की एक तस्वीर साझा करते हुए कहा कि 'थकी हूं पर प्यार में हूं'. साउथ अफ्रीकी मॉडल ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह बेटे को गोद में लिए नजर आ रही हैं. गैब्रिएला ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, "थकी हूं..पर प्यार में हूं".

इस हफ्ते की शुरुआत में ही अर्जुन ने एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें बच्चे ने उनकी उंगली पकड़ रखी थी. उन्होंने एक ब्लैक एंड व्हाईट तस्वीर भी साझा की, जिसमें बेटे द्वारा उंगली पकड़ने पर वह मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं. हालांकि तस्वीरों में शिशु का चेहरा नहीं दिखाई दे रहा है.

गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स ने अपने न्यू बोर्न बेटे के साथ

यह भी पढ़ें : पिता बनने के बाद अर्जुन रामपाल ने पहली बार बेटे संग शेयर की क्यूट तस्वीर

अप्रैल में ही अर्जुन ने पुष्टि की थी कि गैब्रिएला और वह रिश्ते में हैं और जल्द ही दोनों अभिभावक बनने वाले हैं. अर्जुन ने पूर्व मिस इंडिया मेहर जेसिया से शादी की थी, जिनसे उनकी दो बेटियां हैं, माहिका और मायरा. हालांकि शादी के 20 साल बाद दोनों पिछले साल अलग हो गए थे.