FIR on Singer Sonu Nigam: सिंगर सोनू निगम के खिलाफ बेंगलुरु में FIR दर्ज, कन्नड़ भाषा का अपमान करने का आरोप; कॉन्सर्ट में 'पहलगाम हमले' पर टिप्पणी बनी विवाद की वजह
प्रसिद्ध गायक सोनू निगम एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं. इस बार मामला जुड़ा है कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में हुए एक म्यूजिक कॉन्सर्ट से, जहां उन्होंने कन्नड़ भाषा को लेकर की गई कथित टिप्पणी से नया विवाद खड़ा कर दिया है.
FIR on Singer Sonu Nigam: प्रसिद्ध गायक सोनू निगम एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं. इस बार मामला जुड़ा है कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में हुए एक म्यूजिक कॉन्सर्ट से, जहां उन्होंने कन्नड़ भाषा को लेकर की गई कथित टिप्पणी से नया विवाद खड़ा कर दिया है. दरअसल, कॉन्सर्ट के दौरान जब एक दर्शक ने उनसे रुखाई से "कन्नड़! कन्नड़ ओनली!" कहकर गाने की मांग की. जवाब में सोनू निगम ने कहा, "मैं इस लड़के के जन्म से पहले से कन्नड़ में गा रहा हूं. वह बहुत बद्तमीजी से बोला. यही कारण है कि पहलगाम जैसी घटनाएं होती हैं." उन्होंने आगे कहा, "ये बंटवारा जो आप लोग कर रहे हैं, वही वजह है उस जैसी घटनाओं की."
यह टिप्पणी वहां मौजूद कई लोगों को नागवार गुजरी और सोशल मीडिया पर भी इसकी तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली.
भाषाई भावनाओं को आहत करने का आरोप
शिकायतकर्ता धर्मराज ए. ने सोनू निगम के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि गायक ने कन्नड़ भाषा और कन्नड़ प्रेमियों की भावनाओं का अपमान किया है. शिकायत में कहा गया है कि इस तरह की बयानबाजी से समुदायों के बीच वैमनस्य फैल सकता है और यह भाषाई अस्मिता को चोट पहुंचाने वाला है.
धर्मराज की शिकायत के आधार पर बेंगलुरु पुलिस ने सोनू निगम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. उनके खिलाफ समुदायों में वैमनस्य फैलाने, मानहानि करने और भाषाई भावनाओं को आहत करने के आरोप हैं.
सोनू निगम की सफाई का इंतजार
बेंगलुरु पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. फिलहाल सोनू निगम की तरफ से इस विवाद पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
यह विवाद ऐसे वक्त पर आया है जब क्षेत्रीय भाषाओं और सांस्कृतिक पहचान को लेकर पूरे देश में संवेदनशील माहौल बना हुआ है. अब देखना होगा कि इस विवाद पर सोनू निगम क्या सफाई देते हैं.