फिल्म निर्माता शेखर कपूर ने कहा- 'बैंडिट क्वीन' मेरी सबसे अच्छी फिल्म
मशहूर फिल्म निर्माता शेखर कपूर (Shekhar Kapur) ने कहा है कि उनके द्वारा निर्देशित फिल्म 'बैंडिट क्वीन' (Bandit Queen) उनकी सबसे अच्छी फिल्म है...
मुंबई : मशहूर फिल्म निर्माता शेखर कपूर (Shekhar Kapur) ने कहा है कि उनके द्वारा निर्देशित फिल्म 'बैंडिट क्वीन' (Bandit Queen) उनकी सबसे अच्छी फिल्म है क्योंकि साल 1994 में रिलीज हुई इस फिल्म को पूरी तरह अन्तज्र्ञान से शूट किया गया था. फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) ने बुधवार को शेखर कपूर के इस फिल्म की तारीफ की. फिल्म की पृष्ठभूमि फूलन देवी की जिंदगी पर आधारित थी.
रामगोपाल वर्मा ने ट्वीट करते हुए कहा, "हे शेखर कपूर, जब से 'बैंडिट क्वीन' रिलीज हुई है मैं इसे कई बार देख चुका हूं. मुझे हर बार यह शानदार लगी, लेकिन हर बार जब भी मैं फिर से इस फिल्म को देखता हूं तो यह मुझे और भी ज्यादा अच्छी लगती है. केवल दो ही फिल्में ऐसी हैं 'गॉडफादर' और 'बैंडिट क्वीन'."
यह भी पढ़ें : शेखर कपूर ने दिया बड़ा बयान, कहा-अपनी कोई फिल्म नहीं देख सकता
रामगोपाल वर्मा के इस ट्वीट का जवाब देते हुए शेखर कपूर ने लिखा, "धन्यवाद. फिल्म को लेकर आपने जो कुछ भी कहा मैं उसकी सराहना करता हूं. मुझे लगता है कि यह मेरी सर्वश्रेष्ठ फिल्म है क्योंकि यह अंतज्र्ञान से बनाई गई है. उम्मीद करता हूं कि मैं इसी तरह एक और फिल्म बना पाऊं."
सीमा विश्वास और निर्मल पांडेय द्वारा अभिनीत इस फिल्म ने हिंदी की सर्वश्रेष्ठ फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीता है. साल 1994 के कान फिल्म महोत्सव में इसे दिखाया गया था.