Father's Day 2022: इस खास दिन पर अपने पिता के साथ देखें बॉलीवुड की ये 7 बेहतरीन फिल्में
हर साल की तरह इस साल भी दुनिया भर में आज फादर्स डे मनाया जा रहा है. पिता की अहममियत को बॉलीवुड भी बाखूबी समझता है, इसलिए समय-समय पर फिल्ममेकर पिता-पुत्र और पिता-पुत्री के रिश्तों पर बेस्ड फिल्में बनाते रहते हैं. इस खास मौके पर आपके लिए बॉलीवुड की बेहतरीन 7 फिल्मों की लिस्ट.
हामारी जिंदगी में सबसे ज्यादा कोई अहमियत रखता है तो वे हैं, हमारे माता-पिता. बिना किसी स्वार्थ के हमेशा संतान के हित में सोचना, उनकी हरेक जरूरत पूरा करना, मानो पैरेंट्स की यह दिनचर्या बन जाती है. आज फादर्स डे (Fathers Day) है, दुनिया भर में इसे सेलिब्रेट किया जाता है और किया भी जाना चाहिए. जो पिता संतान के लिए हर मुश्किल में अडिग खड़ा रहता है. हर पल संतान का पथ प्रदर्शन करता है. ऐसे पिता के लिए एक दिन तो बनता है ,जब हम उन्हें खास महसूस करा पाएं.
पिता की अहममियत को बॉलीवुड भी बाखूबी समझता है, इसलिए समय-समय पर फिल्ममेकर पिता-पुत्र और पिता-पुत्री के रिश्तों पर बेस्ड फिल्में बनाते रहते हैं. फादर्स डे के खूबसूरत मौके पर आज हम आपके लिए बॉलीवुड की कुछ ऐसी फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने पिता के साथ बैठकर देख सकते हैं और फादर्स डे को खूबसूरत दिन बना सकते हैं.
जर्सी
यह साउथ इंडियन फिल्म जर्सी का हिंदी रिमेक है, जिसे सेम नाम से बनाया गया है. इस फिल्म में शाहिद कपूर प्रमुख भूमिका में हैं. फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह से शाहिद अपने बेटे की ख्वाहिश पूरी करने में अपनी जान तक दाव पर लगा देते हैं.
दंगल
यह एक ऐसी फिल्म है जो पिता-पुत्री के रिश्ते को बाखूबी दर्शाती है. साथ ही दिखाया गया है कि किस तरह से एक पिता अपनी बेटियों को सफलता के मुकाम तक ले जाता है. यह एक प्रेरणात्मक फिल्म है. इस फिल्म में आमिर खान प्रमुख भूमिका में है.
अंग्रेजी मीडियम
इस फिल्म की कहानी पिता और बेटी के इर्द गिर्द गढ़ी गई है. एक ऐसा पिता जो तमाम मुश्किलों का सामना करते हुए अपनी बेटी को बेहतरीन शिक्षा दिलाने की ख्वाहिश रखता है. फिल्म में स्वर्गीय इरफान खान और राधिका मदान प्रमुख भूमिका में हैं.
छिछोरे
इस फिल्म में स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत ने जहां एक मसखरे कॉलेज जाने वाले लड़के का किरदार प्ले किया है, तो वहीं एक पिता की भूमिका में भी नजर आए हैं. सुशांत अपने बेटे को मुश्किल से मुश्किल वक्त में लड़ने का हौसला देते हैं और बताते हैं कि जिंदगी बोझिल नहीं खूबसूरत है.
पीकू
पीकू में अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण प्रमुख भूमिका में हैं. दीपिका एक सेल्फ डिपेंडेंट लड़की है, वहीं बच्चन साब एक ऐसे पिता हैं जो काफी मॉडर्न हैं. इन दोनों की ट्यूनिंग फिल्म में लजवाब है, इनकी लॉन्ग रोड ट्रिप बोरिंग नहीं बेहद इंट्रेस्टिंग है.
दृश्यम
दृश्यम एक ऐसे पिता की कहानी है जो अपनी बेटी को मर्डर केस से बचाने के लिए पूरे सिस्टम से लड़ जाता है. यह फिल्म साउथ की फिल्म का हिंदी रिमेक है, जिसमें अजय देवगन लीड रोल में हैं. यह फिल्म काफी ग्रिपिंग हैं, पूरे वक्त आपको स्क्रीन से बांधकर रखेगी.
अकेले हम अकेले तुम
इस फिल्म में आमिर खान ने सिंगल फादर का कैरेक्टर प्ले किया है. जो अपने बेटे की सारी देखभाल अकेले करता है. इस फिल्म का टाइटल सॉन्ग अकेले हम अकेले तुम बेहद ही पॉपुलर है. यह फिल्म आपको इमोशनल कर जाएगी.