फराह खान ने पति शिरीष कुंदर को दी जन्मदिन की मजेदार शुभकामनाएं
फिल्म निर्माता-कोरियोग्राफर फराह खान के पति शिरीष कुंदर रविवार को 47 साल के हो गए. ऐसे में फराह ने पति को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें 'ओके हसबैंड' कहा. फराह ने इंस्टाग्राम पर अपनी और शिरीष की एक 15 साल पुरानी तस्वीर साझा की, वहीं कोरियोग्राफर ने पति को बेहतरीन पिता बताया.
फिल्म निर्माता-कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) के पति शिरीष कुंदर (Shirish Kunder) रविवार को 47 साल के हो गए. ऐसे में फराह ने पति को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें 'ओके हसबैंड' कहा. फराह ने इंस्टाग्राम पर अपनी और शिरीष की एक 15 साल पुरानी तस्वीर साझा की, वहीं कोरियोग्राफर ने पति को बेहतरीन पिता बताया.
तस्वीर के कैप्शन में फराह ने लिखा, "भले ही दुनिया उलट जाए और ऐसा लगे कि चीजें ट्रैक पर नहीं हैं. याद रखना कि सब ठीक है .क्योंकि मुझे तुम्हारा साथ मिला है, जन्मदिन की शुभकामनाएं शिरीष. मैं दोहरा रही हूं कि तुम ओके हसबैंड हो लेकिन एक बेहतरीन पिता हो!" यह भी पढ़े: कोरोना वायरस से जंग: फराह खान के बनाए हेयरबैंड से उनके बेटे बनाया फेस मास्क, देखें फोटो
फराह के इस पोस्ट पर बॉलीवुड सेलेब्स कमेंट्स कर शिरीष को जन्मदिन की शुभकामनाए दे रहे है.
फराह और शिरीष ने एक साथ 'मैं हूं ना', 'जान-ए-मन' , 'ओम शांति ओम' और 'तीस मार खान' फिल्मों में काम किया.
साल 2008 में फराह ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया था जिनके नाम जार, आन्या और दिवा हैं.