मानुषी छिल्लर की होगी बॉलीवुड में एंट्री, इस बड़ी निर्देशक की फिल्म में मिल सकता है मौका
मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) ने साल 2017 में मिस वर्ल्ड (Miss World) का खिताब जीतकर भारत का नाम रौशन किया था. अब ऐसी खबर सामने आई है कि मानुषी जल्द ही बॉलीवुड में अपने पहले कदम रख सकती हैं.
मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) ने साल 2017 में मिस वर्ल्ड (Miss World) का खिताब जीतकर भारत का नाम रौशन किया था. अब ऐसी खबर सामने आई है कि मानुषी जल्द ही बॉलीवुड में अपने पहले कदम रख सकती हैं. पिंकविला की एक खबर के मुताबिक आज फराह खान (Farah Khan) और मानुषी छिल्लर की मुंबई में मुलाकात हुई. इस मुलाकात में फराह की अगली फिल्म के बारे में चर्चा हुई. रिपोर्ट के अनुसार फराह ने इस फिल्म पर काम करना शुरू कर दिया है. हाल ही में वह इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम करने गोवा भी गई थी.
अगर मानुषी छिल्लर फराह खान की फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू करती हैं तो यह उनके करियर के लिए काफी अच्छा होगा. फराह खान ने दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को भी लॉन्च किया था. दीपिका ने फराह की फिल्म 'ओम शांति ओम' (Om Shanti Om) से अपने करियर की शुरुआत की थी और आज वह बॉलीवुड की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक है.
आपको बता दें कि साल 2017 में भारत ने 17 साल बाद मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था. मानुषी छिल्लर से पहले प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने साल 2000 में मिस वर्ल्ड के ख़िताब पर कब्ज़ा जमाया था.