कोरियोग्राफर फराह खान और फिल्म अभिनेता विक्रांत मेस्सी का सोशल मीडिया अकाउंट हुआ हैक

कोरियोग्राफर निर्देशक फराह खान और अभिनेता विक्रांत मेस्सी ने सोमवार को बताया कि उनके सोशल मीडिया अकाउंट को हैक किया गया है और इन्हें ठीक किया जा रहा है.

Photo Credits: Instagram

मुंबई, 28 दिसंबर: कोरियोग्राफर निर्देशक फराह खान (Farah Khan) और अभिनेता विक्रांत मेस्सी (Vikrant Messi) ने सोमवार को बताया कि उनके सोशल मीडिया अकाउंट को हैक किया गया है और इन्हें ठीक किया जा रहा है. फराह खान ने बताया कि उनके ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट को हैक किया गया था और पति शिरीष कुंदर की मदद से वह इंस्टाग्राम अकाउंट को बहाल करने में सफल रही. खान के पति शिरीष कुंदर भी निर्देशक हैं.

उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘‘मेरा ट्विटर अकाउंट बीते शाम हैक हो गया. अगर आपको मेरे ट्विटर अकाउंट से कोई मैसेज या जवाब मिलता है तो कृपया उसे क्लिक नहीं करें क्योंकि संभव है यह आपके अकाउंट को हैक करने के इरादे से इस्तेमाल किया गया हो.’’ ‘मैं हूं ना’, ‘ओम शांति ओम’ जैसी फिल्मों के लिए मशहूर निर्देशक ने अपने फॉलोअर्स को सतर्क रहने को कहा.

यह भी पढ़े: Sushmita Sen की बेटी रेनी का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ हैक, एक्ट्रेस ने पोस्ट करके कही ये बात.

फराह ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘यह सच है. मेरा इंस्टाग्राम अकाउंट भी हैक हो गया था. कृपया सावधान रहें. कम्प्यूटर इंजीनियर शिरीष कुंदर की मदद से मैं इसे ठीक कर पाई हूं. उम्मीद है जल्द ही ट्विटर अकाउंट भी काम करने लगेगा.’’  हीं अभिनेता विक्रांत मेस्सी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट हैक होने की सूचना दी.

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, ‘‘मेरे फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गए थे. अगर आपको कोई संदेश या जवाब मिला हो तो कृपया उसे नजरअंदाज करें. हमलोग इस पर काम कर रहे हैं.’’ हाल में अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर और इंटीरियर डिजाइनर सुजेन खान के इंस्टाग्राम अकाउंट भी हैक हो गए थे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

Weather Forecast Today, January 11: उत्तर भारत में हाड़ कपाने वाली ठंड और घने कोहरे का अलर्ट; चेन्नई में बारिश की संभावना, जानें अपने शहर का हाल

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Scorecard: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 196 रनों का लक्ष्य, नट साइवर-ब्रंट और हरमनप्रीत कौर ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Scorecard: गुजरात जायंट्स ने यूपी वारियर्स को 10 रनों से हराया, धमाकेदार जीत के साथ टूर्नामेंट में किया आगाज; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

\