हर सुबह अलार्म नहीं बल्कि तोते की आवाज से उठती हैं जैकलीन फर्नांडीज, एक्ट्रेस ने फोटो की शेयर
जैकलीन फर्नांडीज आजकल हर सुबह उठने के लिए अलार्म घड़ी की मदद नहीं लेती हैं, बल्कि इस काम की जिम्मेदारी अब किसी और के कंधे पर है. जैकलीन ने इंस्टाग्राम स्टोरीज में एक वीडियो साझा किया है जिसमें एक तोता उनकी खिड़की के पास बोलता नजर आ रहा है.
बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) आजकल हर सुबह उठने के लिए अलार्म घड़ी की मदद नहीं लेती हैं, बल्कि इस काम की जिम्मेदारी अब किसी और के कंधे पर है. जैकलीन ने इंस्टाग्राम स्टोरीज में एक वीडियो साझा किया है जिसमें एक तोता उनकी खिड़की के पास बोलता नजर आ रहा है.
वीडियो के कैप्शन में अभिनेत्री लिखती हैं, "सुबह 7.23 मिनट का वेक अप कॉल." इस महीने की शुरुआत में जैकलीन ने इस बात का खुलासा किया था कि वह हाल फिलहाल में तनाव से गुजर रही हैं, हालांकि इसकी वजह के बारे में उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी, लेकिन इतना जरूर बताया कि इस समस्या से निपटने के लिए वह हर रोज योगाभ्यास कर रही हैं. यह भी पढ़े: गंभीर एंजाइटी से गुजर रही थी जैकलीन फर्नांडीज, लेकिन योग के सहारे तनाव से निकली बाहर
अभिनय की बात करें, तो जैकलीन ने हाल ही में वेब फिल्म 'मिसेज सीरियल किलर' (Mrs.Serial Killer) के साथ डिजिटल में अपना डेब्यू किया और इसके साथ ही उन्होंने एक ऑनलाइन डांस कंपीटिशन 'होम डांसर' को भी लॉन्च किया.