ईशा गुप्ता ने सफेद बिकिनी पहन शेयर की बेहद Hot Photo, नजरें हटा पाना हुआ मुश्किल
ईशा गुप्ता (Image Credit: Instagram)

ईशा गुप्ता (Esha Gupta) इन दिनों फिल्मों में भले अपना दम ना दिखा पा रही हो लेकिन सोशल मीडिया (Socail Media) पर एक्ट्रेस का जलवा बराबर दिखाई देता है. ईशा आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी हॉट और बोल्ड (Hot and Bold) तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. जिसे उनके लाखों फैन्स खूब पसंद करते हैं. ऐसे में अब एक बार फिर ईशा गुप्ता अपनी कातिल अदाओं से सभी के दिलों पर छुरियां चला रही हैं. दरअसल ईशा ने अपने इंस्टाग्राम पर जो फोटो शेयर की हैं उसमें वो वाईट कलर की बिकिनी पहने दिखाई दे रहीं हैं.

ईशा गुप्ता की ये तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है. इस फोटो को अब तक सवा दो लाख से ज्यादा लोग लाइक्स कर चुके हैं. जबकि फैन्स ने जमकर कमेंट्स भी किये हैं. ईशा गुप्ता की फोटो सचमुच बेहद ही सेक्सी है जो फैन्स के होश आसानी से उड़ा सकती है. आप भी देखिए ईशा गुप्ता की ये बोल्ड फोटो. यह भी पढ़े: हॉट एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने Bikini Photo पोस्ट करके मचानी सनसनी, इंटरनेट पर हुई Viral

 

View this post on Instagram

 

It rained on my parade(literally ☔️)

A post shared by Esha Gupta🌎 (@egupta) on

वर्कफ्रंट की बात करे तो फिल्म जन्नत 2 से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली ईशा गुप्ता आखिरी बार अनुपम खेर के साथ फिल्म वन डे: जस्टिस डिलीवर्ड में नजर आई थी. खबर है कि ईशा जल्द ही फिल्म देसी मैजिक से नजर आएंगी. ये फिल्म सितम्बर में रिलीज होने जा रही है.