DevDD 2 Video: एकता कपूर की सीरीज 'देव डीडी सीजन 2' बोल्ड ट्रेलर हुआ रिलीज, अकेले में देखें ये हॉट वीडियो

एकता कपूर की सीरीज 'देव डीडी सीजन 2' का बोल्ड ट्रेलर इंटरनेट पर रिलीज कर दिया गया है. ऑल्ट बालाजी के बैनर' तले बना ये शो कहानी है देविका धरम द्विवेदी और उसकी रोमांचक जिंदगी की. आज एकता ने सोशल मीडिया पर इस शो का ट्रेलर शेयर किया है.

देव डीडी सीजन 2 (Photo Credits: Youtube)

DevDD 2 Video: एकता कपूर (Ekta Kapoor) की सीरीज 'देव डीडी सीजन 2' का बोल्ड ट्रेलर इंटरनेट पर रिलीज कर दिया गया है. ऑल्ट बालाजी के बैनर' तले बना ये शो कहानी है देविका धरम द्विवेदी और उसकी रोमांचक जिंदगी की. आज एकता ने सोशल मीडिया पर इस शो का ट्रेलर शेयर किया है. इसमें बोल्ड, हॉट रोमांटिक सीन्स और इंटिमेट सीन्स भी फिल्माए गए हैं जिसके चलते ये लोगों के पसीने छुड़ा रहा है.

एकता कपूर ने शो के ट्रेलर को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, "देविका धरम द्विवेदी, नाम तो बहुत जेंटल है पर ये लड़की डबल से भी ज्यादा क्रैजी है. यकीन नहीं होता कि हम क्या कह रहे हैं? तो तैयार हो जाइए देविका के इस दमदार वर्जन के लिए! बदमाशी का ये मीटर अब फटेगा जब वो करेंगी अपनी एंट्री! फिर हमें मत कहना कि हमने वार्निंग साइन नहीं दिए!"

इस सीरीज में अशीमा वरदान, संजय सूरी, नौहीद सायरसी, अमान उप्पल, सुनील सिन्हा, दीपिका अमिन देशपांडे, रश्मि अग्देकर, रिमाण मोल्ला, सत्यजित शर्मा और कई ऐसे युवा कलाकार. इस शो का निर्देशन हर्ष डेढिया ने किया है.

सीरीज की कहानी में बताया गया कि अपने बॉस और प्रेमी से अलग होने के बाद देविका धरम द्विवेदी की जिंदगी कैसी होती है. अपने साथ हुए अन्याय के चलते वो इस बात पर विश्वास करने लगती हैं कि हर मर्द एक जैसे होते हैं. ये सीरीज 20 फरवरी, 2021 से स्ट्रीम की जाएगी.

Share Now

\