जूही चावला ने पढ़े-लिखे लोगों पर साधा निशाना, कहा- वो ही इस धरती पर सबसे ज्यादा गंदगी करते हैं
बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह इस प्लेटफार्म के जरिए बेबाकी से अपनी राय रखती रहती हैं. अभिनेत्री ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने पढ़े-लिखे लोगों पर निशाना साधा है.
बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला (Juhi Chawla) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह इस प्लेटफार्म के जरिए बेबाकी से अपनी राय रखती रहती हैं. अभिनेत्री ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने पढ़े-लिखे लोगों पर निशाना साधा है.
जूही ने ट्विटर पर प्लास्टिक में की गई पैक सब्जियों के तीन डिब्बों की एक तस्वीर साझा की. उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, "और इस तरह मेरी सब्जियों की घर पर डिलिवरी हुई है. प्लास्टिक में डूबी हुई। पढ़े-लिखे लोग इस धरती पर सबसे ज्यादा गंदगी मचा रहे हैं. पता नहीं हंसूं या रोऊं." यह भी पढ़े: ऋतिक रोशन और आलिया भट्ट को ऑस्कर से मिला इनविटेशन तो नाराज हुए डायरेक्टर हंसल मेहता, कहा- नेपोटिज्म अकेडमी
मई में, जूही चल रहे लॉकडाउन के दौरान किसानों की मदद के लिए आगे आई थीं. जूही के पास मुंबई के बाहरी इलाके में एक खानदानी खेत है, जहां विशेषज्ञों की एक टीम जैविक खेती करती है. जूही ने अब इस मौसम में चावल उगाने के लिए भूमिहीन किसानों के लिए इसे खोल दिया है.