Durgamati: बदल गया भूमि पेडनेकर की फिल्म दुर्गावती का नाम, अब बनी दुर्गामती

फिल्म के नए टाइटल के साथ फिल्म का पहला पोस्टर सामने आ चुका है. जहां दीवार पर मौजूद मिरर में भूमि का बेहद ही गुस्से वाले लुक में दिखाई दे रही हैं.

Durgamati: बदल गया भूमि पेडनेकर की फिल्म दुर्गावती का नाम, अब बनी दुर्गामती
दुर्गामती फिल्म पोस्टर (Image Credit: Instagram)

Durgamati: फिल्म लक्ष्मी से अक्षय ने हाल ही में दर्शकों को एंटरटेन करने की पूरी की थी. हालांकि दर्शकों की कसौटी पर फिल्म खरी नहीं उतर पाई. ऐसे में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) एक बार दर्शकों को डराने को तैयार है अपनी नई फिल्म दुर्गामती: द मिथ (Durgamati: The Myth) से. हालांकि इस फिल्म से अक्षय बतौर प्रोड्यूसर जुड़े हैं. ऐसे में उन्होंने फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया है. जिसमें भूमि पेडनेकर का दमदार लुक देखने को मिल रहा है. हालंकि फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं है लेकिन फिल्म में भूमि लेक रोल में नजर आने जा रही हैं. पहले इस फिल्म का नाम दुर्गावती था. लेकिन अब मेकर्स ने इसे बदलकर दुर्गामती: द मिथ कर दिया है.

फिल्म के नए टाइटल के साथ फिल्म का पहला पोस्टर सामने आ चुका है. जहां दीवार पर मौजूद मिरर में भूमि का बेहद ही गुस्से वाले लुक में दिखाई दे रही हैं. इस फिल्म के पोस्टर को शेयर करते अक्षय ने लिखा कि क्या आप दुर्गामती से मिलने के लिए तैयार हैं? 11 दिसंबर को अमेजन प्राइम इंडिया पर.

इस फिल्म की कहानी लिखी और डायरेक्ट किया है अशोक ने. जबकि फिल्म को केप ऑफ गुड होप और भूषण कुमार के प्रोडक्शन में बनकर तैयार हैं. दरअसल कोरोना वायरस के चलते कई मेकर्स ने थियेटर की बजाए अपनी फिल्मों को OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला किया है. जिसमें से दुर्गामती भी एक है.


संबंधित खबरें

ISPL T10 2025 Season 2 Team Names and Owners List: 26 जनवरी को होगा भारतीय स्ट्रीट प्रीमियर लीग के दूसरे सीज़न का आगाज, यहां जानें की टीमों के नाम और मालिकों के बारे में पूरी डिटेल्स

Bhooth Bangla Posters: अक्षय कुमार ने अपनी आगामी हॉरर-कॉमेडी 'भूत बंगला' के पोस्टर किए शेयर, प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2 अप्रैल 2026 को होगी रिलीज (View Posters)

Netflix की रोमांटिक कॉमेडी में Imran Khan की वापसी, भूमि पेडनेकर भी मुख्य भूमिका में आएंगी नजर

Ajay Devgn निर्देशित फिल्म में Vicky Kaushal, अक्षय कुमार के साथ करेंगे धमाल, नई एक्शन-कॉमेडी पर काम शुरू

\