Dream Girl 2 Trailer: Ayushmann Khurrana की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' में कॉमेडी और तगड़े वन लाइनर्स की भरमार, इस बार 'पूजा' की और भी बढ़ चुकी हैं मुश्किलें (Watch Video)
ड्रीम गर्ल 2 साल 2018 में रिलीज हुई हिट फिल्म ड्रीम का सीक्वल है. दर्शकों को एक हीरो का होराइन बनकर सामने आने का कॉन्सेप्ट नया और यूनिक लगा था, जो उन्हें पसंद आया था. जिसके बाद दर्शकों की ही पसंद पर मेकर्स ने इसके सीक्वल को बनाने का निर्णय लिया.
Dream Girl 2 Trailer: आयुष्मान खुराना एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाका मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, उनकी आगामी फिल्म ड्रीम गर्ल 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर को मुंबई स्थित मेटा के ऑफिस में मंगलवार को रिलीज किया गया. राज शांडिल्य द्वारा डायरेक्टेड इस फिल्म में कॉमेडी और तगड़े वन लाइनर्स की भरमार है. फिल्म में पहले की ही तरह आयुष्मान पूजा का किरदार निभाते नजर आएंगे. ट्रेलर में उनके लुक को पूरी तरह से रिवील किया गया है साथ ही वे इस लुक में काफी खूबसूरत भी लग रहे हैं. Dharmendra ने फिल्म Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani में Shabana Azmi को किए किस को लेकर दी प्रतिक्रिया, कहा - प्यार जताने कि लिए कोई उम्र नहीं होती
ड्रीम गर्ल 2 साल 2018 में रिलीज हुई हिट फिल्म ड्रीम का सीक्वल है. दर्शकों को एक हीरो का होराइन बनकर सामने आने का कॉन्सेप्ट नया और यूनिक लगा था, जो उन्हें पसंद आया था. जिसके बाद दर्शकों की ही पसंद पर मेकर्स ने इसके सीक्वल को बनाने का निर्णय लिया. ड्रीम गर्ल 2 के ट्रेलर में कई ऐसे सीन्स हैं जहां आप हंसे बिना खुद को रोक नहीं पाएंगें.
देखें ट्रेलर:
वन लाइनर्स जैसे - कमजोर बप्पी लहरी, ये है पूजा, मां बचपन में गुजर गई थी औैर बाप अभी पीछे से गुजरा, बॉटल से बिछड़े हुए ढक्कन, हल्की सी आहट होती थी लगता था दुश्मन ने चढ़ाई कर दी, तू वो फ्लॉप पिक्चर है जिसे हमने इंटरवल के बाद देखा है. इसके साथ ही इस बार पूजा की मुश्किले काफी बढ़ गई हैं क्योंकि उसके पिता ने बैंक से बड़ा लोन लिया हुआ है. अब इस मुसीबत से पूजा कैसे निकलेगी देखना दिलचस्प होने वाला है.
राज शांडिल्य द्वारा डायरेक्टेड फिल्म ड्रीम गर्ल को एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में आयुष्मान खुराना के अपोजिट अनन्या पांडे हैं. इसके सााथ ही फिल्म में परेश रावल, राजपाल यादव, विजय राज, अन्नू कपूर जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.