शाहिद कपूर स्टारर कबीर सिंह के खिलाफ डॉक्टर ने दर्ज कराई शिकायत, फिल्म की स्क्रीनिंग पर रोक की मांग
शाहिद कपूर की फिल्म 'कबीर सिंह' बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. महज 4 दिन में ही इस फिल्म ने तकरीबन 87 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. अब इस फिल्म को लेकर एक विवाद हो गया है. मुंबई के एक डॉक्टर ने फिल्म के मेकर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.
शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की फिल्म 'कबीर सिंह' (Kabir Singh) बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. महज 4 दिन में ही इस फिल्म ने तकरीबन 87 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. सोशल मीडिया पर भी इस फिल्म को लेकर काफी चर्चा हो रही है. जहां कुछ लोगों को यह फिल्म बेहद पसंद आ रही है, वहीं कुछ लोगों का कहना है कि इस फिल्म का समाज पर गलत प्रभाव पड़ेगा. अब इस फिल्म को लेकर एक नया विवाद हो गया है. मुंबई के एक डॉक्टर ने फिल्म के मेकर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.
शिकायतकर्ता का कहना है कि फिल्म में डॉक्टर्स को गलत ढंग से दर्शाया गया है. उन्होंने मुंबई पुलिस में फिल्म के खिलाफ कंप्लेंट फाइल की है. इसके अलावा उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, राज्य स्वास्थ्य मंत्रालय और सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन को एक पत्र भी लिखा है. उन्होंने फिल्म की स्क्रीनिंग पर रोक की मांग की है. उनका कहना है कि फिल्म में डॉक्टर्स को नकारात्मक ढंग से दर्शाया गया है.
आपको बता दें कि फिल्म 'कबीर सिंह' में शाहिद कपूर के अलावा कियारा आडवाणी भी अहम भूमिका में है. फिल्म में शाहिद के अभिनय को खूब सराहा जा रहा है. साथ ही कियारा के साथ उनकी केमिस्ट्री भी फैन्स को खूब पसंद आ रही है. 'कबीर सिंह' साउथ की फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का रीमेक है. फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है.