Divya Khosla Pays Tribute to Tisha Kumar: दिव्या खोसला ने तिशा कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शेयर की साथ में तस्वीरें, बोलीं - 'आप हमारे दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगी' (View Pics)

बॉलीवुड अभिनेत्री और डायरेक्टर दिव्या खोसला कुमार ने हाल ही में तिशा कुमार को श्रद्धांजलि देते हुए अपने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट साझा किया.

Divya Khosla (Photo Credits: Instagram)

Divya Khosla Pays Tribute to Tisha Kumar: बॉलीवुड अभिनेत्री और डायरेक्टर दिव्या खोसला कुमार ने हाल ही में तिशा कुमार को श्रद्धांजलि देते हुए अपने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट साझा किया. दिव्या ने तिशा के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं. साथ ही उन्होंने पोस्ट में दिल को छू लेने वाला संदेश लिखा है. दिव्या ने लिखा, "तिशा, आप हमारे दिलों में हमेशा जिंदा रहोगी, इतनी जल्दी चली गईं. तान्या सिंह, भगवान आपको इस दर्दनाक नुकसान से उबरने की शक्ति दें."

दिव्या खोसला के इस पोस्ट के बाद उनके प्रशंसकों और दोस्तों ने भी तिशा कुमार को श्रद्धांजलि दी और तान्या सिंह को संबल देने की कोशिश की. दिव्या की इस पोस्ट ने सभी को भावुक कर दिया और तिशा कुमार की यादें ताजा कर दीं. उन्होंने कहा कि तिशा की मुस्कान और उनकी यादें हमेशा उनके साथ रहेंगी.

दिव्या खोसला ने तिशा कुमार को दी श्रद्धांजलि:

इस इमोशनल पोस्ट के साथ दिव्या ने कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं जिसमें तिशा के साथ उनके खास पलों को कैद किया गया है. यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और लोग तिशा कुमार को याद कर रहे हैं. दिव्या खोसला कुमार का यह जेस्चर दर्शाता है कि वह अपने दोस्तों और प्रियजनों के लिए कितना प्यार और सम्मान रखती हैं.

Share Now

\