बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी (Disha Patani) ने अपने नए सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस का दिल जीत लिया. अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह मिरर के सामने खड़ी हैं. अभिनेत्री ग्रे रंग की स्पोट्स ब्रा और ब्लू रंग की हाफ पैंट पहने हुई हैं.
हाल ही में, दिशा पटानी ने बटलफ्लाई किक एक्सरसाइज करते हुए एक वीडियो साझा किया था. जिसमें दिशा बिना किसी सहायता के और बिना किसी गलती के बटरफ्लाई किक लगाती नजर आ रही थीं. अभी दिशा अपनी आगामी फिल्म 'राधे' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में सुपरस्टार सलमान खान और रणदीप हुड्डा भी हैं. यह भी पढ़े: Disha Patani Rasode Me Kaun Tha Video: दिशा पटानी ने वायरल ‘रसोड़े में कौन था’ Meme पर बनाया मजेदार नया वीडियो
फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा ने किया है. हाल ही में सलमान खान ने 7 महीने बाद शूटिंग पर लौटने को लेकर खुशी जताई थी. दिशा 'केटीना' में भी मुख्य भूमिका निभा रही हैं. इस फिल्म की निमार्ता एकता कपूर हैं. इसमें अक्षय ओबेरॉय और सनी सिंह भी हैं.