सुशांत सिंह राजपूत केस में अपना बयान दर्ज कराने बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंचे निर्देशक रूमी जाफरी
मुंबई पुलिस ने गुरूवार को डायरेक्टर रूमी जाफरी को सुशांत के केस के सिलसिले में बयान दर्ज करने के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन बुलाया. डायरेक्टर आज करीब 3 बजे के आसपास बांद्रा पुलिस स्टेशन में अपना स्टेटमेंट देने पहुंचे. रूमी से पुलिस पूछताछ कर रही हैं.
बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद मुंबई पुलिस इस केस की बारकाई से छानबीन कर रहीं हैं. हर एक पहलु से इस केस की तहकीकात कर रही हैं. मुंबई पुलिस अभी तक 36 से ज्यादा लोगों की पूछताछ कर चुकी है. उनमें फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali), आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra), राजिव मसंद (Rajeev Masand) और सुशांत के करीबी दोस्त शामिल है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस ने गुरूवार को डायरेक्टर रूमी जाफरी (Rumi Jaffery) को केस के सिलसिले में बयान दर्ज करने के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन बुलाया. डायरेक्टर आज करीब 3 बजे के आसपास बांद्रा पुलिस स्टेशन में अपना स्टेटमेंट देने पहुंचे. रूमी से पुलिस पूछताछ कर रही हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, रूमी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे सुशांत सिंह राजपूत और उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को लेकर फिल्म बनानेवाले थे. इस फिल्म की शूटिंग लॉकडाउन के बाद शुरू होनेवाली थी. यह फिल्म रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी. हालांकि इस फिल्म का ऑफीशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया था. बता दें कि रूमी और सुशांत बेहद करीबी दोस्त थे. यह भी पढ़े: सुशांत सिंह राजपूत की केस में पुलिस करेगी कंगना रनौत से पूछताछ, रंगोली चंदेल ने शेयर किया वाट्सऐप चैट
रूमी ने आगे बताया कि उन्होंने सुशांत से जून की फर्स्ट विक में फोन पर फिल्म के नरेशन को लेकर बातचीत हुई थी. इस कॉल में रिया भी उनके साथ थी. रूमी ने बताया कि उनकी सुशांत से आखिरी बार बातचीत मैसेज के जरिए हुई थी. उन्होंने 12 जून को सुशांत को फिल्म को लेकर मैसेज किया था सुशांत इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित थे. रूमी ने अपने इंटरव्यू में यह भी बताया था सुशांत की फिल्म 'छिछोरे' सुपरहिट हो जाने के बाद कई बड़े निर्माता सुशांत के साथ काम करना चाहते थे. हालांकि उन्होंने उन निर्माताओं के नाम का जिक्र नहीं किया हैं.