Dilip Kumar Health Update: दिलीप कुमार की तबीयत है स्थिर, डिस्चार्ज को लेकर फैमिली फ्रेंड ने दी ये जानकारी

उन्होंने पीटीआई से बात करते हुए बताया है कि दिलीप साहब की तबीयत स्थिर है. डॉक्टर लगातार उनपर निगरानी बनाए हुए हैं. परिवार को भरोसा है कि वो 1 या 2 दिन में डिस्चार्ज हो जाएंगे.

दिलीप कुमार (Photo Credits: Twitter)

बॉलीवुड के वेटरन एक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) को एक बार फिर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. जिसके बाद से ही फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआ मांगते दिखाई दे रहे हैं. दरअसल 30 जून को दिलीप कुमार को मुंबई के खार इलाके स्थित पीडी हिंदुजा अस्पताल में रूटीन चेकअप के लिए भर्ती कराया गया है. जिसके बाद उनके फैमिली फ्रेंड फैसल फारूकी ने दिलीप कुमार के मौजूदा हेल्थ की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि अभिनेता की तबीयत स्थिर बनी हुई है. उन्हें देखरेख के लिए ICU में रखा गया है.

उन्होंने पीटीआई से बात करते हुए बताया है कि दिलीप साहब की तबीयत स्थिर है. डॉक्टर लगातार उनपर निगरानी बनाए हुए हैं. परिवार को भरोसा है कि वो 1 या 2 दिन में डिस्चार्ज हो जाएंगे.

दरअसल कुछ ही दिनों पहले 98 वर्षीय एक्टर को छाती में दर्द और सांस लेने में दिक्कत की शिकायतों के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसकी जानकारी भी फैसल फारुकी ने दी थी.

दिलीप कुमार बीते काफी समय से स्वास्थ संबंधित समस्याओं से जूझ रहे हैं और इसके चलते अक्सर उन्हें अपस्ताल भी जाना पड़ता है. फिलहाल अस्पताल में उनका रूटीन चेकअप और अन्य चिकित्सीय जांच कराया जा रहा है.

50 साल से भी लंबे फिल्मी सफर में दिलीप कुमार ने तकरीबन 65 फिल्मों में काम किया है. भारतीय सिनेमा इ उनके योगदान के लिए उन्हें पद्मभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया जा चूका है. 1994 में उन्हें दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से नवाजा गया था.

 

Share Now

\